मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना (जूनियर एवं माध्यमिक स्तर) परीक्षा 2025 के आयोजन के सम्बन्ध में
उपर्युक्त विषयक अवगत कराना है कि राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना (जूनियर एवं माध्यमिक स्तर) हेतु परीक्षा का आयोजन दिनांक 06-10-2025 को 347 निर्धारित परीक्षा केन्द्रो पर किया जाना है। चूंकि जनपद स्तर पर आप नोडल अधिकारी हैं इसलिए जनपद स्तर के विभागीय अधिकारियों डायट प्राचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक, माध्यमिक एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी/उप शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित करेंगे। परीक्षा संचालन से सम्बन्धित गतिविधियाँ निम्नानुसार आयोजित की जाएगी।
परीक्षा सम्पन्न होने के उपरान्त परीक्षा सामग्री (OMR Sheets व अन्य प्रपत्र) जमा करने की तिथियाँ-
- समस्त परीक्षा केन्द्रों से विकासखण्ड में दिनांक 07 व 08 अक्टूबर 2025
- विकासखण्ड से जनपद में 09 अक्टूबर 2025
- जनपदों से गढ़वाल मण्डल हेतु एस०सी०ई०आर०टी० उत्तराखण्ड 10 अक्टूबर 2025
- कुमायूँ मण्डल के समस्त जनपदों हेतु संकलन केन्द्र रा.बा.इ.का. हल्द्वानी 10 अक्टूबर 2025
परीक्षा संचालन हेतु उपरोक्तानुसार समस्त सूचनाएँ तिथि सहित समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को अनिवार्य रूप से पत्र के माध्यम से उपलब्ध कराएंगे।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें