CORONA UPDATE-उत्तराखंड में अब तक 469 कोरोनावायरस कोविड-19 के केस में अकेले 254 केस कुमाऊं मंडल के हैं जिसमें से 235 केस अभी एक्टिव हैं, नैनीताल जिले में 130 मरीज ऐसे हैं जिनका कोविड-19 का इलाज चल रहा है। इसी तरह राज्य में अगर कोरोनावायरस के मामले बढ़ते रहे तो आने वाले दिनों में दिक्कतें बढ़ सकती हैं। उधर बुधवार को कुमाऊं मंडल में 14 नए संक्रमण के मामले सामने आए जिनमें नैनीताल में तीन उधमसिंह नगर में सात अल्मोड़ा में छह पिथौरागढ़ में 3 मामले सामने आए हैं उधम सिंह नगर में तीन भाइयों सहित सात लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए हैं. पैसे कमाने मुम्बई गए यह तीनों भाई एक ही खोली में रहकर नौकरी कर रहे थे वापस लौटने के बाद संक्रमण की जांच हुई तो तीनों भाई कोरोनावायरस पॉजिटिव मिले हैं।
बड़ी खबर- पड़ोसी राज्य UP तक पहुंचा टिड्डियों का दल, उत्तराखंड में भी अलर्ट
कुमाऊ के जिलों की बात करें तो नैनीताल जिले में 140 संक्रमित पाए गए हैं जिनमें 130 लोगों का उपचार चल रहा है. उधम सिंह नगर में 57 पॉजिटिव केस हैं जिनमें 46 का उपचार चल रहा है. इसी तरह अल्मोड़ा में 21 पॉजिटिव है जबकि 19 का उपचार चल रहा है. पिथौरागढ़ में 20 मामले सामने आए हैं और सभी 20 मरीजों का उपचार चल रहा है. चंपावत में भी इसी तरह 8 मरीज अब तक पॉजिटिव आए हैं और सभी का उपचार चल रहा है. बागेश्वर में भी 8 मरीज आए हैं और सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. कुल मिलाकर कुमाऊ के छह जिलों में 254 मामले सामने आ गए हैं जिनमें 235 एक्टिव केस हैं जो कुमाऊ के जिलों के विभिन्न अस्पतालों में उपचार करा रहे है।
उत्तराखंड- होम क्वॉरेंटाइन में रह रही 17 वर्षीय छात्रा की मौत, मचा हड़कंप

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें