बिल लाओ, इनाम पाओ

सीएम धामी ने निकाला मेगा लकी ड्रॉ, सोनिया और जसपाल ने जीती इलेक्ट्रिक कार

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड के राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को रजत जयंती समारोह का औपचारिक शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम ने सचिवालय में आयोजित “बिल लाओ, इनाम पाओ” मेगा लकी ड्रॉ का उद्घाटन किया, जिसमें 1888 विजेताओं को पुरस्कार से नवाजा गया।

इस ड्रॉ में नैनीताल की सोनिया और टिहरी के जसपाल रावत ने प्रथम पुरस्कार के रूप में एक-एक इलेक्ट्रिक कार जीती। मुख्यमंत्री ने दोनों विजेताओं से फोन पर संवाद कर उन्हें बधाई दी और योजना के निरंतर संचालन की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: कोटाबाग में आपदा कार्यों का अपर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

सीएम धामी ने कहा कि यह योजना राज्य के राजस्व संग्रहण में नई ऊर्जा और जनभागीदारी को जोड़ने का सफल माध्यम साबित हुई है। 2022 में शुरू हुई इस पहल के तहत अब तक 6 लाख 50 हजार बिलों के जरिए 263 करोड़ रुपये का लेनदेन दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: हाईकोर्ट ने सोशल मीडिया साइटों को नोटिस जारी किया, जानिए कारण

उन्होंने बताया कि योजना ने व्यापारियों में कर अनुपालन की संस्कृति को बढ़ावा दिया और उपभोक्ताओं में जागरूकता पैदा की है। इसके जरिए राज्य सरकार व्यापार तंत्र को पारदर्शी और कुशल बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।

मेगा लकी ड्रॉ में कुल 2 विजेताओं को इलेक्ट्रिक कार, 16 को कार, 20 को ई-स्कूटर, 50 को मोटरसाइकिल, 100 को लैपटॉप, 200 को स्मार्ट टीवी, 500 को टैब और 1000 को माइक्रोवेव व अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मोबाइल और नकदी लूटी… पर बच नहीं पाए! हल्द्वानी पुलिस ने पलट दी पूरी कहानी

मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि वे हर खरीदारी पर बिल अवश्य मांगें और लेनदेन को पारदर्शी बनाकर राज्य के विकास में भागीदारी निभाएं। इस अवसर पर यह भी बताया गया कि पिछले साल दीपावली पर मेगा लकी ड्रॉ नहीं निकाला जा सका था, इसलिए इसे 31 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया गया।

Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें