चमोली में कुदरत का कहर,कई मकान जमींदोज,10 लोग लापता,राहत व बचाव कार्य जारी।
नंदानगर (चमोली)- उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है। देहरादून के बाद अब चमोली में बादल फटने की खबर सामने आ रही है। जान और माल का भारी नुकसान का अंदेशा है। चमोली जनपद के नंदानगर क्षेत्र में मंगलवार देर रात बादल फटने की घटना से भारी तबाही मच गई। तहसील के कुंतरी गांव और धुर्मा गांव में मलबा आने से कई घर जमींदोज हो गए। शुरुआती जानकारी के अनुसार, कुंतरी वार्ड में 6 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं और 8 लोग लापता हैं। दो लोगों को बचा लिया गया है,जबकि कई अन्य के घरों में फंसे होने की आशंका है,वहीं धुर्मा गांव में भी 4–5 भवनों को क्षति पहुंची है, 2 लोग लापता हैं, भारी बारिश से मोक्ष नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ा है।
राहत और बचाव कार्य शुरू⤵️
मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है,जबकि एनडीआरएफ गोचर से रवाना की गई है। मेडिकल टीम और तीन 108 एम्बुलेंस भी घटनास्थल के लिए भेजी गई हैं। जिला प्रशासन, पुलिस और स्थानीय ग्रामीण बचाव कार्य में जुटे हैं। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने पुष्टि की है कि नुकसान का आकलन जारी है और जेसीबी मशीनें भी राहत कार्यों के लिए भेजी गई हैं। बता दें कि मौसम विभाग का भारी बारिश का पूर्वानुमान सही साबित हुआ है, जिससे जनपद में हालात गंभीर बने हुए हैं।
तहसील घाट नंदानगर में अतिवृष्टि से कुल 10 लोगो के लापता की सूचना है.जिसमें कुंतरी लगा फाली में 8 और धुरमा में 2 लोग लापता होने की सूचना है।
ग्राम कुंतरी लगा फाली में ⤵️
1-कुंवर सिंह s/बलवंत सिंह (उम्र लगभग 42)
2-कांता देवी पत्नी कुंवर सिंह (38)
3 और 4-विकास और विशाल पुत्र कुंवर सिंह (उम्र दोनों की 10 वर्ष)
5-नरेन्द्र सिंह s/o कुताल सिँह (40)
6-जगदम्बा प्रसाद पुत्र ख्याली राम(70)
7-भागा देवी पत्नी जगदम्बा प्रसाद (65)
8-देवेश्वरी देवी पत्नी दिलबर सिंह (65)
तहसील घाट नंदानगर के गांव धुरमा में 2 लोगों के लापता होने की सूचना है।⤵️
1-गुमान सिंह पुत्र चन्द्र सिंह (उम्र75)
2-ममता देवी पत्नी विक्रम सिंह (उम्र 38)

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें