रानीखेत: ताड़ीखेत-रामनगर स्टेट हाईवे पर एक कार के खाई में गिर जाने से 87 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई…जबकि कार में सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा शनिवार को हाइडिल कॉलोनी के पास उस वक्त हुआ जब ढलान पर कार का चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे का शिकार हुई कार (नंबर UK 19 4895) को ऐराड़ी निवासी लाखन सिंह बिष्ट चला रहे थे। वह सुबह ताड़ीखेत की ओर रवाना हुए थे। कार में उनके साथ गांव के ही 87 वर्षीय कुशाल सिंह रौतेला भी बैठे थे। रास्ते में एक अन्य युवक करन रजौरिया और तौड़ा में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की प्रशिक्षक अनुराधा (पत्नी कुलदीप बिष्ट) ने भी लिफ्ट ली। जैसे ही कार हाइडिल कॉलोनी से पहले एक तीखे मोड़ पर पहुंची चालक लाखन सिंह कार पर नियंत्रण खो बैठा और वाहन सीधे गहरी खाई में गिर गयी।
हादसे के बाद चालक लाखन सिंह और सवार करन रजौरिया को कोई गंभीर चोट नहीं आई। दोनों किसी तरह बाहर निकलकर सड़क तक पहुंचे और स्थानीय लोगों को सूचना दी। आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को खाई से निकालने में मदद की। साथ ही 108 आपातकालीन सेवा को बुलाया गया।
सभी घायलों को सीएचसी ताड़ीखेत ले जाया गया….जहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग कुशाल सिंह को मृत घोषित कर दिया। घायल महिला अनुराधा को प्राथमिक उपचार के बाद गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय रानीखेत रेफर किया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस की प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि कार के ब्रेक फेल हो गए जिससे चालक ढलान पर नियंत्रण नहीं रख सका और हादसा हो गया। 87 वर्षीय कुशाल सिंह की मृत्यु की खबर से गांव में शोक की लहर फैल गई।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



नैनीताल : रामगढ़ में वन पंचायत भूमि पर होटल निर्माण की शिकायत, आयुक्त दीपक रावत ने दिए जांच और कार्रवाई के निर्देश
हल्द्वानी :(बड़ी खबर) यहां पत्रकार से मारपीट
मुख्यमंत्री धामी ने जनता मिलन में सुनी प्रदेशवासियों की समस्याएं
उत्तराखंड: दिल्ली कार ब्लास्ट में उत्तराखंड का युवक घायल
उत्तराखंड: नशे में धुत ड्राइवर चला रहा था बच्चों से भरी बस, फिर एआरटीओ ने किया पीछा, जानिए आगे क्या हुआ ?
उत्तराखंड: यहाँ खड़ी पिकअप से टकराई बाइक, दो किशोरों की मौत !
उत्तराखंड: यहाँ उपनल कर्मचारियों की हड़ताल से चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्थाएं
उत्तराखंड स्थापना दिवस पर अरुणोदय होम स्टे को मिला राज्य में सर्वोच्च स्थान
दिल्ली विस्फोट में हताहतों के लिए CM धामी ने जताई गहरी संवेदना, हाई अलर्ट के दिए निर्देश
प्रधानमंत्री ने खोला उत्तराखंड का 25 साल का रोडमैप, ये बड़े बदलाव आने वाले हैं!
