भवाली – राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष श्री सुरेश भट्ट ने भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ केयर यूनिट का फीता काटकर शुभारंभ किया।
रविवार को भवाली पहुंचे राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष श्री सुरेश भट्ट ने भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के वर्चुअल संबोधन को सुना। इस दौरान प्रधानमंत्री जी ने 5 एम्स हॉस्पिटल व 200 से अधिक स्वास्थ्य परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। इसी कड़ी में भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ केयर यूनिट का भी शुभारंभ हुआ। श्री भट्ट ने फीता काटकर हेल्थ केयर यूनिट का शुभारंभ कर स्थानीय जनता व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। श्री भट्ट ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं लगातार मजबूत हो रही हैं। आम व्यक्ति को निशुल्क और बेहतर उपचार मिले इसके लिए सरकार दिन-रात प्रयासरत है। आयुष्मान भारत जैसी मजबूत योजना को जन स्वास्थ्य के लिए लागू किया गया है, इसके साथ ही अस्पतालों में 140 प्रकारों की जांच भी निशुल्क हो रही है। केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार लगातार महिला, पुरुष व बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं।
इस BPHU के शुभारंभ से भवाली व आसपास के ग्रामीण जनता को स्वास्थ्य सेवाओं का और अधिक लाभ मिलेगा ।
इस दौरान कार्यक्रम में. इस अवसर पर सी.एम.ओ. डॉ.स्वाति भंडारी ,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी,मंडल अध्यक्ष पंकज अद्वेती , प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा भावना मेहरा ,प्रगति जैन ,प्रकाश आर्य व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें