DM BAGESHWAR

बागेश्वर- कोई वाहन तो कोई होमस्टे सहित अन्य काम से खोलना चाहता है स्वरोजगार, इतनो को स्वीकृत हुआ लोन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर – वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अंतर्गत वाहन/गैर वाहन मद एवं दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास (होम स्टे) ऋण राज्य सहायता विकास योजना के आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग हेतु गठित जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को अपना रोजगार महैया कराना एवं उनकी आर्थिकी को बेहतर करना हैं। उन्होने कहा कि इस योजना के सफल क्रियान्वयन से जहां एक ओर जनपद में आने वाले पर्यटकों को आवश्यक सुविधायें उपलब्ध होगी, वहीं दूसरी ओर स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होने कहा कि आवेदको द्वारा जिस मद के लिए आवेदन किया हैं धनराशि उसी मद में खर्च हो इसके लिए उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को निरन्तर निगरानी कर स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दियें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड -(दुःखद) स्कूल वैन से उतरकर आ रही बच्ची को कार ने रौदा

हल्द्वानी- राजकीय मेडिकल कॉलेज के पीजी डॉक्टर गए हड़ताल पर, जानिए कारण

वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक में वाहन मद में प्राप्त 06 आवेदनों में से 05 आवेदक उपस्थित हुए जिसमें रू0 35 लाख, 82 हजार, 419 तथा गैर वाहन मद में प्राप्त 10 आवेदनो में से 01 आवेदक उपस्थित हुए जिसमें रू0 06 लाख की धनराशि की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गयी तथा होम स्टे योजना के अंतर्गत प्राप्त 05 आवेदनों में से 04 आवेदक उपस्थित हुए कमेटी द्वारा इस योजना के लिए रू0 21 लाख धनराशि की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत, लीड बैंक अधिकारी एन0आर0जौहरी, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, जिला विकास प्रबंधक नावार्ड गिरीश चन्द्र पंत, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कृष्ण चन्द्र पलडिया सहित आवेदक मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बधाई) युवराज, शिवम और शीतल ने किया JEE मेंस में कमाल
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) पड़ेगी भीषण गर्मी, हीट वेव को लेकर एहतियात बरतने की सलाह

नैनीताल- CM के कार्यक्रम में जब मंच पर चढ़ने नहीं दिया इन नेता को, तो हो गया बवाल

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments