बागेश्वर- DM विनीत कुमार ने जिले में टूरिज्म, हस्तशिल्प एवं हथकरघा के लिए ये प्लान तैयार करने के दिए निर्देश

खबर शेयर करें -

बागेश्वर- जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक आयोजित की गर्इ। बैठक में जनपद निर्यात की सम्भावनाओं पर जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जनपद में टूरिज्म, हस्तशिल्प एवं हथकरघा, ताम्र शिल्प, रिंगाल, दनकालीन, थुलमा, चुटका, शॉल, पंखी, आर्गेनिक ऊन एवं वन आधारित उत्पादों के निर्यात को लेकर उपलब्ध मात्रा और गुणवत्ता के आधार पर निर्यात की अत्यधिक सम्भावना को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को इसके लिए बेहतर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए ताकि जनपद को एक एक्सपोर्ट हब के रूप में स्थापित किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - यहां पिता- पुत्र डूबे, परिजनों में हड़कंप

हल्द्वानी- सांसद अजय भट्ट ऐसे मनाएंगे अपने गांव में बूढ़ी दिवाली

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद बागेश्वर कर्इ रमणिक पर्यटन स्थल है, जिसमें विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना चुके पिण्डारी, सुन्दर ढूंगा, कफनी ग्लेशियरों को देखने के लिए हजारों पर्यटक बागेश्वर आते है तथा इन पर्यटन स्थलों को और अधिक विकसित करने व जनपद में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बेहतर ढंग से कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में ताम्र शिल्प, हथकरघा/हस्तशिल्प, रिंगाल, ऊन तथा मुख्य फसलें जिसमें लाल चावल, मिर्ची, चौलार्इ, हल्दी, मडुवा, भांगबीज, मसूर आदि उत्पादों को निर्यात करने के लिए बेहतर ढंग से अपने-अपने विभागों की कार्ययोजना तैयार कर अतिशीघ्र महाप्रबन्धक उद्योग को उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) राजपाल लेघा को मिला खनन निदेशक का प्रभार

हल्द्वानी- हल्द्वानी के 7 स्कूलों को शिक्षा विभाग ने दिया नोटिस, ये है मामला


बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में निर्यात हेतु उपलब्ध संभावित संशाधनों जिसमें टूरिज्म, हस्तशिल्प एवं हथकरघा, ताम्र शिल्प, रिंगाल, स्थानीय उत्पादों के निर्यात के लिए बनार्इ जाने वाली कार्ययोजना के लिए समिति का गठन करने के निर्देश दिये जिसमें प्रभागीय वनाधिकारी, उप जिलाधिकारी, लोनिवि, आर.डब्लू.डी., ग्राम्य विकास, पर्यटन आदि विभागीय अधिकारियों को समिति के सदस्य नामित करने के निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) आज ऐसे करवट लेगा मौसम

देहरादून- (बड़ी खबर) CM ने प्रभारी सचिवों को दिए ये सख्त निर्देश, DM और SDM को भी दिए ये निर्देश


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0 पंत, प्रभागीय वनाधिकारी बलवंत सिंह शाही, उप जिलाधिकारी कपकोट प्रमोद कुमार, गरूड़ जयवर्द्धन शर्मा, काण्डा योगेन्द्र सिंह, महाप्रबन्धक उद्योग जी0पी0 दुर्गापाल, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेन्द्र सकलानी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 उदय शंकर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के0एस0 कम्र्याल, नामित सदस्य दलीप सिंह खेतवाल, थ्रीस कपूर, नन्दाबल्लभ अवस्थी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments