बागेश्वर। बागेश्वर के दो तेज बॉलर पहली बार एक साथ उत्तराखंड की टीम से खेलते हुए धमाल मचा रहे हैं। पहली बार टीम में शामिल हुए देवेंद्र बोरा ने दमदार आगाज करते हुए पहले ही मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन सफलता हासिल की। वहीं टीम में लंबे समय से खेल रहे बागेश्वर के दूसरे तेज गेंदबाज दीपक धपोला ने भी एक विकेट लिया है।
सीके नायडू ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर प्रदेश की रणजी ट्रॉफी टीम में शामिल हुए तेज गेंदबाज देवेंद्र बोरा ने पहले मैच में पुडुचेरी के खिलाफ शानदार बॉलिंग करते हुए 14.3 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट लिए। जबकि बागेश्वर के ही दूसरे तेज गेंदबाज दीपक धपोला ने 13 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया। दीपक धपोला लंबे समय से उत्तराखंड की रणजी ट्रॉफी टीम के सदस्य हैं और कई बार टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं। देवेंद्र बोरा को अंडर-19 और अंदर 23 में शानदार प्रदर्शन के बाद सीनियर टीम में खेलने का मौका मिला है। देवेंद्र और दीपक के प्रदर्शन पर क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के सह सचिव सुरेश सोनियल, क्रिकेट एसोसिएशन आफ बागेश्वर के उपाध्यक्ष रामचंद्र पांडे, सचिन रमेश दानू, हरीश रावल आदि ने खुशी जताई है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें