Chamoli – मूल रूप से गैरसैंण विकासखण्ड के बीना गांव निवासी अंजली ग्वाड़ी ने यूजीसी नेट की परीक्षा समाजशास्त्र विषय से उत्तीर्ण की है। अंजली की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बता दें कि एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली अंजली के पिता गजेन्द्र सिंह जहां गांव में खेती-बाड़ी करते हैं वहीं उनकी मां बीरा देवी एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री है।
अंजली ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय से प्राप्त करने के उपरांत हरगढ़ इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। तदोपरांत उन्होंने गैरसैंण एवं गोपेश्वर से स्नातक एवं परास्नातक की डिग्री हासिल की है। अंजली ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें