हल्द्वानी: नवनियुक्त जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, खिलाड़ियों और जनता के हित में बड़ा फैसला

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: नवनियुक्त जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, खिलाड़ियों और जनता के हित में बड़ा फैसला

हल्द्वानी। नवनियुक्त जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद गुरुवार को अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने जिले के विकास, आमजन की सुविधा और खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। डीएम रयाल ने कहा कि जिले के युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अब हर रविवार खेल विभाग के कोच शहर के सार्वजनिक मैदानों में युवाओं को प्रशिक्षण (प्रैक्टिस) कराएंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि जिले की खेल प्रतिभाओं को पहचान और दिशा मिले ताकि वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन कर सकें।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- एडीएम विवेक राय ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत की सुनवाई पांच रेस्टोरेंट पर लगाया जुर्माना

उन्होंने बताया कि आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिले में विकास कार्यों की गति तेज की जाएगी। साथ ही, आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र नागरिक तक पहुँचाना उनकी प्राथमिकता होगी। इसके लिए विभागों को जिम्मेदारी तय करते हुए समीक्षा और निगरानी व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी। शहर की ज्वलंत समस्या सड़क गड्ढों को लेकर डीएम ने कहा कि हल्द्वानी को गड्ढा-मुक्त शहर बनाने के लिए संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी ने इस मंदिर में चढ़ाई आस्था की घंटी


प्रशासनिक कार्यसंस्कृति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारियों और जनता के बीच संवादहीनता समाप्त की जाएगी ताकि समस्याओं का समाधान समय पर हो सके उन्होंने बताया कि जनसुनवाई के लिए हर सप्ताह तीन दिन — गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को वे हल्द्वानी में जनता से मुलाकात करेंगे।डीएम रयाल ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि “जनता का विश्वास जीतते हुए पारदर्शी, उत्तरदायी और संवेदनशील प्रशासन” स्थापित किया जाए। शहरवासियों ने जिलाधिकारी की इस पहल का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि उनके कार्यकाल में हल्द्वानी में सकारात्मक बदलाव और विकास की नई गति देखने को मिलेगी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें