उत्तराखंड – गौचर की छात्रा आंचल थपलियाल का मैरिट सूची में 25 वां स्थान, घर में खुशी का माहौल

खबर शेयर करें -
  • सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौचर का 10 वीं व 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट रहा शत् प्रतिशत, दो बच्चे हाई स्कूल में तथा दो बच्चे इंटर में बोर्ड परीक्षा की मैरिट सूची में आये।
  • राबाइका गौचर की छात्रा आंचल थपलियाल ने मैरिट सूची में 25 वां स्थान किया प्राप्त किया।

गौचर (चमोली)- उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा के परीक्षा परिणाम में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गौचर का रिजल्ट शत् प्रतिशत रहा है यहां बोर्ड परीक्षा में दो बच्चे हाई स्कूल और दो बच्चे इंटर में उत्तराखण्ड मेरिट लिस्ट में आये हैं। कक्षा 10 वीं के छात्रा तनुज सजवान ने 500 में से 480 अंक प्राप्त कर मैरिट लिस्ट में 18 स्थान प्राप्त किया। जबकि 12 वीं के छात्र अनुराग चौधरी 472 अंक लेकर मैरिट सूची में 11 वें स्थान पर रहा। वहीं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गौचर विज्ञान वर्ग की छात्रा आंचल थपलियाल ने 91.6 प्रतिशत अंक के साथ उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा की मैरिट लिस्ट में 25 वां स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, विभागों को दिए ये निर्देश

राबाइका गौचर के परीक्षा प्रभारी व प्रवक्ता गम्भीर असवाल ने बताया कि भट्टनगर गांव की आंचल थपलियाल भविष्य में शिक्षिका बनना चाहती है। आंचल थपलियाल की मात श्रीमती अनीता देवी गृहणी हैं जबकि पिता की चाय की दुकान है।

वहीं दूसरी ओर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गौचर का छात्र अनुराग चौधरी मेडिकल क्षेत्र में जाना चाहता है। अनुराग चौधरी के पिता पूरण सिंह चौधरी एक व्यवसाई व्यक्ति हैं जबकि माता श्रीमती आशा नेगी गृहणी है। 18 वें रेंक पर रहे तनुज सजवान इंजीनियर बनना चाहता है। इनके पिता कुलदीपक सिंह जलसंस्थान के कर्मचारी हैं जबकि माता श्रीमती चन्द्र कला गृहणी हैं। 21 वें स्थान पर रही स्नेहा नेगी टीचर बनना चाहती है। गौचर बालिका इंटर कॉलेज में हाई स्कूल में 36 में से 34 बच्चे उत्तीर्ण हुऐ। विद्यालय का उत्तीर्ण प्रतिशत 94 . 4 प्रतिशत रहा। सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्रा महक प्रवीन पुत्री परवेश अहमद ने 453 प्रतिशत अंक के साथ 90.6 प्रतिशत, मानसी पुत्री रूद्र सिंह ने 449 प्रतिशत अंक के साथ 89 . 8 प्रतिशत रहा। जबकि इंटर में कुल 78 छात्राओं में से 68 छात्राएं उत्तीर्ण हुऐ। 10 छात्राएं अनुत्तीर्ण, 24 छात्राऐ सम्मान सहित, 30 छात्राऐ प्रथम और 14 छात्राएं द्वितीय स्थान पर रही। इंटर परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 87 . 1 प्रतिशत रहा। सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्राएं आंचल थपलियाल व जगमोहन की पुत्री दिया कुमारी रही है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments