लखनऊ– उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग में 2252 पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी इसमें सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के 50 और सहायक विधि अधिकारी के 6 पद भी शामिल है।

जानकारी के मुताबिक सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एवं सहायक विधि अधिकारी की भर्ती संविदा के आधार पर होगी, जिसकी स्वीकृति भी हो चुकी है। इसके अलावा परिवहन निगम के छह रीजन में 1650 संविदा परिचालकों की भर्ती की जाएगी। और समूह ग और समूह घ के तहत 547 स्वीकृति कर्मियों की भर्ती भी विभाग द्वारा करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। यह भर्ती उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से होगी। जिसे दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में 383 पदों पर भर्ती होगी जिसमें केंद्र प्रभारी के 93 पद, मैकेनिक के 240 पद, इलेक्ट्रिशियन के 25 एवं सहायक स्टोरकीपर के 25 पद स्वीकृत हैं। तथा दूसरे चरण में 164 पदों पर भर्ती होगी।





अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें