helicopter

उत्तराखंड: 1 अक्तूबर से पिथौरागढ़ से उड़ान भरेंगे हेलीकॉप्टर, जानें क्या है रूट

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़: सीमावर्ती इलाकों की कनेक्टिविटी को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए एक अक्तूबर से पिथौरागढ़ से मुनस्यारी और धारचूला के लिए हेली सेवा शुरू की जा रही है। यह सेवा केंद्र सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत शुरू की जा रही है…जिसकी जिम्मेदारी हैरिटेज एविएशन को सौंपी गई है।

इस सेवा को शुरू करने की मंजूरी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दी है। हेली सेवा शुरू होने से क्षेत्र में पर्यटन को तो बढ़ावा मिलेगा ही साथ ही स्थानीय लोगों को भी आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी। दुर्गम क्षेत्रों तक आसान और तेज़ पहुंच अब केवल सपना नहीं रहेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू से भेंट कर प्रदेश में हेली सेवाओं के विस्तार की मांग की थी। उसी के बाद यह योजना आगे बढ़ी और अब धरातल पर उतरने जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) UKSSSC मामले में धामी का धाकड़ एक्शन शुरू, इस अधिकारी को किया निलंबित

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) के सीईओ आशीष चौहान ने जानकारी दी कि सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और 1 अक्तूबर से हेली सेवा का संचालन शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: आने वाली 12 भर्तीयों का कलैंडर जारी

पर्यटन को बढ़ावा: मुनस्यारी और धारचूला जैसे सुरम्य स्थानों तक पहुंच आसान होगी…जिससे देश-विदेश से अधिक पर्यटक आ सकेंगे।

स्थानीय लोगों को राहत: विशेष रूप से बीमार, बुजुर्ग और आपातकालीन परिस्थितियों में तेज़ आवागमन संभव होगा।

सीमा क्षेत्र की सुरक्षा में सहूलियत: दुर्गम और संवेदनशील इलाकों तक पहुंच में मदद।

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें