Tehri News: पहाड़ के युवाओं ने लगातार नए आयामों को छूकर देवभूमि का नाम रोशन किया है। आज हर क्षेत्र में पहाड़ के युवाओं का डंका बजा है। अब एक और युवा ने पहाड़ का नाम रोशन किया है। मूल रूप से टिहरी गढ़वाल जिले के प्रियांशु चौहान ने जेईई एडवांस के परीक्षा परिणामों में ऑल इंडिया लेवल पर 2307वीं रैंक हासिल की है।

प्रियांशु की उपलब्धि से जहां उनके परिवार में खुशी का माहौल है। उनके घर पर बधाई देने लगातार आ रहे है। प्रियांशु चौहान टिहरी गढ़वाल जिले की गजा नगर पंचायत के गौंसारी वार्ड निवासी आईआईटी जेईई एडवांस की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनके पिता कपड़े की दुकान चलाते हैं। वहीं उनकी माता गृहणी है। उनकी प्रारम्भिक शिक्षा गजा स्थित शिखर स्कॉलर्स एकेडमी से हुई है। इसके बाद प्रियांशु ने माध्यमिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल से प्राप्त की है। इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है।





अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें