Almora News: अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे विकासखंड में चार दिन पहले घर से मायके लिए निकली महिला की लाश नाले में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैै।
जानकारी के अनुसार स्याल्दे विकासखंड के तिमली गांव के छियाणी निवासी गंगा देवी उम्र 68 वर्ष चार दिन पहले अपने घर से मायके के लिए निकली थी। लेकिन वह मायके नहीं पहुंची। इधर मायके नहीं पहुंचने की सूचना पर परिजन परेशान हो गए। परिजनों ने महिला की कई जगह खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। गंगा देवी का सुराग नहीं मिलने से परिजनों ने देघाट थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। ग्वाली के प्रधान दान सिंह ने बताया कि मंगलवार को मल्ला भाकूडा के गुनसौ नौले के समीप नाले में महिला का शव बरामद हुआ। थाना प्रभारी राहुल राठी ने बताया कि पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें