किच्छा- 1 यू०एयर एनसीसी पंतनगर का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर हिमालय प्रोगेसिव स्कूल किच्छा में आज से प्रारंभ हुआ। दिनांक 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर में एयर विंग कैडेट, ऐरोमोडलिंग, टेंट पिचिंग और ड्रिल सहित अन्य सैन्य गतिविधियों का गहन प्रशिक्षण लेंगे।

शिविर की ओपनिंग सेरेमनी में कैडेटों को संबोधित करते हुए कैम्प कमांडेंट विंग कमांडर निशांत पंवार ने कैडेटों से अगले 10 दिन मनोयोग से सभी गतिविधियों में प्रतिभाग करने का आह्वाहन किया। उन्होंने कहा कि इन 10 दिनों में कैडेट कई गतिविधियों से परिचित होंगे जो उनको अनुशासित बनाने और व्यक्तिव विकास में सहायक होगा।
इस दौरान कैम्प कमांडेंट द्वारा सीनियर कैडेटों में कैडेट अंडर ऑफिसर अविनाश जयाल, कैडेट अंडर ऑफिसर दीपक प्रसाद,कैडेट अंडर ऑफिसर रिया मटियाली को रैंक प्रदान किया। शिविर में 18 विद्यालयों के लगभग 530 कैडेट प्रतिभाग कर रहें है जिसमें लगभग 190 गर्ल्स कैडेट है।






अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें