रामनगर- महिला प्रोफेसर का पुलिस पांच दिन बाद भी सुराग नहीं लगा पाई है। अब परिजनों ने तलाश करने वाले को 25 हजार इनाम देने की घोषणा की है।
दुर्गापुरी निवासी पिथौरागढ़ महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य नीलांबर पुनेठा की पुत्री ऋचा पुनेठा रामनगर महाविद्यालय में वनस्पति विज्ञान विभाग की प्रोफेसर हैं। दो सितंबर को महिला प्रोफेसर महाविद्यालय के लिए निकली थी। काफी देर तक जब वह कॉलेज नहीं पहुंची तो कॉलेज प्रशासन ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजनों के काफी खोजबीन करने के बाद भी लापता महिला प्रोफेसर पता नहीं चल सका है। भाई मनीष पुनेठा ने खोजने वालों को 25 हजार रुपये का नकद इनाम देंगे। दूसरी ओर, कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि महिला प्रोफेसर की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। काशीपुर में लोकेशन मिल रही है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें