UKPSC News: उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा ( प्रवक्ता संवर्ग ) सेवा ( सामान्य शाखा तथा महिला शाखा ) परीक्षा -2018 के अंतर्गत प्रवक्ता जीव विज्ञान ( सामान्य शाखा ) का अन्तिम चयन परिणाम दिनांक 19 मार्च , 2020 को घोषित करते हुए सामान्य श्रेणी के 02 पदों को रिट याचिका संख्या -1415 ( एस ० / एस ० ) ऑफ 2019 , राजीव पाण्डेय बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य एवं 1416 ( एस 0 / एस ० ) ऑफ 2019 शोभा जोशी बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य के अधीन आस्थगित रखा गया था , जिस कारण से तत्समय रिट याचिका संख्या -1415 / 1416 ( एस ० / एस ० ) ऑफ 2019 उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड , नैनीताल में लंबित होने के कारण प्रश्नगत परीक्षा के चयन परिणाम में कट ऑफ मार्क्स का प्रकाशन नहीं किया गया था।




अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें