उत्तराखंड: कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे परिजन

खबर शेयर करें -
  • रामनगर में कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे परिजन, गैरसैंण निवासी चालक नरेंद्र की मौत।

रामनगर:- नैनीताल जिले के रामनगर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, यहां पिता के अंतिम संस्कार में जा रहे परिवार की कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गए।

रामनगर में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा सुबह करीब 5:30 बजे नेशनल हाईवे 309 पर चिल्किया चौराहे के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने स्विफ्ट डिजायर कार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग दिल्ली से अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया जा रहे थे, ये सभी चौखुटिया निवासी विक्रम सिंह के पिता के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे.

Ad

जानकारी के अनुसार, विक्रम सिंह ने अपने परिवार के लिए दिल्ली से स्विफ्ट डिजायर कार बुक की थी,कार में उनके साथ उनकी बहन सुनीता और रिश्तेदार जगत सिंह भी सवार थे। दुर्घटना में कार चालक नरेंद्र सिंह, निवासी गैरसैंण की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी, गंभीर रूप से घायल विक्रम सिंह, सुनीता और जगत सिंह को रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : शौचालय नहीं होने पर निर्वाचन आयोग ने निरस्त कर दिया नामांकन,अब हाईकोर्ट नैनीताल ने सुनाया बड़ा फैसला
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून : बुजुर्ग को राशन देने में विभाग ने की आनाकानी तो DM ने लिया ये एक्शन

स्थानीय लोगों का कहना है कि रामनगर के चिल्किया चौराहा हादसों का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. सड़क पर ना तो डिवाइडर हैं और न ही कोई ठोस सुरक्षा उपाय, यह हादसा केवल एक दुर्घटना नहीं बल्कि सिस्टम की लापरवाही का नतीजा है। यदि समय रहते सड़क सुरक्षा के उपाय किए जाते तो शायद इस तरह की दर्दनाक घटना रोकी जा सकती थी। फिलहाल, मृतक चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने और चश्मदीदों से पूछताछ के आधार पर आरोपी वाहन की तलाश कर रही है।

KhabarPahad-App
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें