- डीएवी हल्द्वानी में दो दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन
हल्द्वानी: डीएवी विद्यालय में दो दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन दिनांक 27 व 28 जून 2025 को किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्री अमित जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यशालाएं सिर्फ एक आयोजन नहीं बल्कि सीखने, समझने और स्वयं को प्रभावशाली शिक्षक बनाने का माध्यम हैं। जिसमें अंग्रेजी, सूचना प्रौद्योगिकी व विज्ञान विषयों पर शैक्षणिक उत्कृष्टता हेतु उत्तराखंड के विभिन्न डीएवी विद्यालयों के 19 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
इस कार्यशाला का उद्देश्य की शिक्षण क्षमता का संवर्धन और विकास करना रहा । कार्यशाला पूर्णतः सीबीएसई के दिशानिर्देशानुशार संचालित हुई। शिक्षकों को स्मार्ट क्लास, आईसीटी तथा जीवन कौशल का शिक्षण दिया गया। कार्यशाला के विभिन्न सत्रों को वैदिक ज्ञान और आधुनिक शिक्षा पद्धति से शिक्षा को सुरूचिपूर्ण बनाने तथा बच्चों के मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें