नौकुचियाताल के खड़की गांव के ग्रामीणों ने घर तक बना डाली सड़क

ये हुई न बात- नैनीताल के इस गॉव में Lockdown में पूरा गांव बन गया दशरथ मांझी..और घर तक बना डाली सड़क…

खबर शेयर करें -

लॉकडाउन Lockdown में पूरा गांव बन गया दशरथ मांझी । उत्तराखण्ड के नौकुचियाताल (Nainital) में ग्रामीणों ने लॉक डाउन में छूट के दौरान वर्षों से लटकी सड़क बनाने के लिए श्रमदान किया और घर पहुंचा दी गाड़ी । नैनीताल जिले में नौकुचियाताल के खड़की गांव के ग्रामीणों ने लॉक डाउन के दौरान मिली छूट में श्रमदान कर अपने गांव को जाने वाले संकरे मार्ग को मोटर मार्ग में बदल दिया । लॉक डाउन में सवेरे सात बजे से एक बजे तक छूट के दौरान ग्रामीणों ने जरूरत का सामान खरीदने के बजाए मिलकर सड़क बना दी । सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए गांव के युवकों ने सड़क निर्माण में इस्तेमाल होने वाले औजार से रास्ता बनाना शुरू किया।

उत्तराखंड- कोरोनावायरस को लेकर टेंशन भरी खबर, ऋषिकेश एम्स में नर्सिंग स्टाफ को…….

नौकुचियाताल के खड़की गांव के ग्रामीणों ने घर तक बना डाली सड़क

मुख्य सड़क से खड़की गांव की दूरी तीन किलोमीटर की है जिसे ग्रामीणों ने तैयार कर दो पहिया वाहन के लिए रास्ता तैयार कर लिया है और जल्द हल्के चौपहिये भी चल जाएंगे । ग्रामीणों ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व ब्लाक प्रमुख ने छः लाख की धनराशी इस रास्ते के लिए दी थी, लेकिन इसका रखरखाव नहीं हो सका । मार्ग, झाड़ियां और पहाड़ से गिरी मिट्टी के कारण बंद हो गया था । आज ग्रामीणों ने लॉक डाउन के समय इसको खोल दिया और गांव तक दोपहिया पहुंचा दिया । छोटी गाड़ियों के लिए भी गांव के युवाओं ने मार्ग के चौड़ीकरण का काम किया । क्षेत्र में लगभग 40 परिवार रहते हैं जिनके युवाओं ने परेशानी से बचने के लिए सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सड़क का निर्माण किया ।

रुद्रप्रयाग- अफसरों के व्हाट्सएप ग्रुप में एक अधिकारी ने डाली अश्लील फोटो. मचा हड़कंप..

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

1 Comment
Inline Feedbacks
View all comments