BadrinathTemple

उत्तराखंड: बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की प्रक्रिया आज से शुरू

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

बदरीनाथ: बदरीनाथ धाम में कपाट बंद करने से पहले होने वाली पंच पूजाओं की प्रक्रिया आज 21 नवंबर से शुरू हो गई। इस दौरान धाम में देवताओं के आगमन का विशेष महत्व माना जाता है। लोक मान्यता के अनुसार पंच पूजाओं के दौरान भगवान बदरीविशाल के दर्शन होते हैं और कपाट बंद होने के बाद अगले छह माह तक पूजा-अर्चना का अधिकार केवल देवताओं को होता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बच्ची को ₹50 का लालच देकर कराया सोलर पैनल की सफाई, अब जान को खतरा

पंच पूजाओं की शुरुआत गणेश मंदिर से होती है, जहां अभिषेक और विशेष पूजाएं की जाती हैं। इसके बाद अगले दिन आदिकेदारेश्वर मंदिर में अन्नकूट का आयोजन होता है और भगवान भोलेनाथ को पके चावलों का भोग अर्पित किया जाता है। तीसरे दिन धार्मिक पुस्तक पूजन और वेद ऋचाओं का वाचन समाप्त किया जाएगा…जबकि चौथे दिन माता लक्ष्मी को कढ़ाई भोग अर्पित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : (बड़ी खबर) गौला एप्रोच रोड सुरक्षा दीवार में घटिया सामग्री लगाने की शिकायत,

धाम के पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल के अनुसार पौराणिक परंपरा के अनुसार छह माह मनुष्य और छह माह देवताओं द्वारा भगवान की पूजा की जाती है। इस बार 25 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 56 मिनट पर विधि-विधान के साथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें