हल्द्वानी की कौशल एकेडमी इंटरनेशनल का जलवा — दो छात्र हुए विदेश रवाना
हल्द्वानी। नवाबी रोड स्थित कौशल एकेडमी इंटरनेशनल ने एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया है। यहां के दो छात्रों — पवन सम्मल और मनीषा वर्मा — को होटल मैनेजमेंट के इंटरनेशनल डिप्लोमा प्रोग्राम के तहत विदेश प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया है।
कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार, यह कोर्स एक वर्ष की शिक्षा और दो वर्ष के विदेश प्रशिक्षण पर आधारित है। इसी कार्यक्रम के तहत दोनों छात्र अब विदेश जा रहे हैं।
कॉलेज के शिक्षकों और प्रबंधन ने पवन और मनीषा को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। संस्था के निदेशकों ने कहा कि कौशल एकेडमी इंटरनेशनल ने अपने उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षण और आधुनिक प्रशिक्षण पद्धति के दम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है।
गौरतलब है कि यह संस्थान अब तक हज़ारों छात्रों को देश-विदेश में रोजगार के अवसर उपलब्ध करा चुका है और शिक्षा के क्षेत्र में एक सशक्त ब्रांड के रूप में उभर रहा है।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें