हल्द्वानी – हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र के किसानों ने आज उपजिला अधिकारी कार्यालय हल्द्वानी में पहुंचकर अपने क्षेत्र में आवारा जानवरों द्वारा किए जा रहे नुकसान को लेकर आवाज उठाई, किसानों का कहना है कि प्रशासन शहरों से जानवरों को उठाकर ग्रामीण इलाकों में छोड़ रहा है, क्योंकि पिछले एक महीने से ग्रामीण इलाकों में अचानक जानवरों की संख्या में इजाफा हुआ है। हालात ऐसे हो गए हैं की फसल तो चौपट होती ही है उल्टा अब ग्रामीणों को उनकी जान का भय भी सताने लगा है क्योंकि आए दिन जानवरों के चलते दुर्घटनाएं और जानवरों द्वारा हमले के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में गौलापार चोरगलिया से दानीबंगर और काठगोदाम तक आवारा जानवरों का भारी आतंक है। जिससे निजात दिलाने की मांग को लेकर वह उपजिलाअधिकारी के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत कराना चाहते हैं।।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें