- हल्द्वानी-(School News) प्रयोगात्मक शिक्षण अधिगम का विकल्प रहित संकल्प के.वी.एम. लामाचौड़ में
हल्द्वानी- के.वी.एम. स्कूल लामाचौड़ (KVM SCHOOL LAMACHAUR) ’लर्निंग थ्रू प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस’ को प्रथम वरीयता देते हुए शिक्षा में उत्कृष्टता लाने के लिए कटिबद्ध है। दशहरे से दीपावली तक के क्रियाकलापों की श्रृंखला में कक्षा 6 के बच्चों द्वारा अपनी हिंदी पाठ्यपुस्तक के पाठ ’वन के मार्ग में’(तुलसीदास द्वारा रचित) का रामलीला मंचन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा।


विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुति ’ठुमक चलत रामचंद्र ’ ने भी सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे सप्ताह विद्यालय में अपने सांस्कृतिक एवं धार्मिक विरासत को संजोने हेतु एपण प्रतियोगिता, लक्ष्मी चौकी बनाना, दीपावली दीया सजावट, तोरण बनाना ,कविता प्रस्तुति, लक्ष्मी आरती ,गणेश आरती मंचन आदि क्रियाकलाप आयोजित किए गए।


प्रधानाचार्य श्रीमती चंद्रकला अमोला ने सभी बच्चों के प्रयासों की सराहना की। मैनेजर मंजुल भंडारी जी ने समस्त शिक्षकों, अभिभावकों व बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए पर्यावरण संरक्षित दीपावली मनाने का आग्रह किया।


इसी क्रम मे आज शुभ दिवाली स्वस्थ दिवाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चो को पर्यावरण सुरक्षित दिवाली का महत्व समझाया गया। गौरतलब है कि केवीएम स्कूल लामाचौड़ विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक वातावरण बनाने के साथ ही छात्र छात्राओं को सामाजिक गतिविधियों में भी परिपक्व बनाने के लिए निरंतर विभिन्न प्रकार के आयोजनों को करता रहता है।








अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें