रुद्रपुर- DM रंजना राजगुरु ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश और जनता से भी की अपील

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर- नवरात्री, दशहरा दीपावली एवं ईद-ए-मिलाद/मिलाद उल नबी बारावफात जैसे धार्मिक त्यौहारों/आयोजनों के चलते धार्मिक स्थलों, बाजारों, पार्कों, सार्वजनिक स्थानों, पर्यटक स्थलों, माॅल्स एवं सार्वजनिक परिवहनों में अत्यधिक भीड़-भाड़ होने की सम्भावनाओं को मध्यनजर रखते हुए जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु विशेष सर्तकता एवं सावधानी बरते जाने के निर्देश जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य, स्थानीय निकाय एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून : राज्य में 31 अधिकारियों के तबादले

उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर, नियमित रूप से हाथ धोने, साफ-सफाई के साथ ही लक्षण प्रतीत होने पर चिकित्सकीय परामर्श के अतिरिक्त भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में कम से कम आवाजाही से बचे। उन्होंने कहा कि नाॅबल कोरोना वायरस की अभी तक कोई दवा नही आई है इसलिए इससे बचने के माननीय मुख्यमंत्री जी के आह्वान ‘‘ जब-तक दवाई नहीं, तब-तक ढिलाई नहीं’’ के सन्देश के प्रति जागरूक रहकर अपना व्यवहार बदलकर कोरोना से लड़ना है और इस वैश्विक महामारी को हराना है।

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जिलाधिकारीं ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में त्यौहारों के दृष्टिगत व्यापारियों, स्टेक होल्डर्स, होटल, रेस्टोरेंट संचालकों से निरन्तर सम्पर्क बनाते हुए फेशकवर मास्क एवं 02 गज की सामाजिक दूरी का अक्षरसः पालन करायें। उन्होंने चिकित्सा एवं पुलिस प्रशासन को आवश्यक दवा वितरण, सैम्पलिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबन्द बनाये रखने को कहा। उन्होंने सभी कार्यालयध्यक्षों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु पोस्टर, पम्पलेट, ब्राउशर, दीवार लेखन, डुगडुगी व लाउडस्पीकर के माध्यम से जनमानस को जागरूक करने को कहा।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें