Pithoragarh News: विगत दिनों गंगोलीहाट के बुरसुम गांव में पत्नी सहित अपने ही परिवार की चार महिलाओं की हत्या करने वाले हत्यारोपी का शव आज जंगल में बरामद किया गया है। हत्याकांड के बाद पुलिस लगातार हत्यारोपी की तलाश में जुटी थी। आरोपी संतोष राम का शव घटना के चार दिन बाद आज सोमवार गांव के पास ही दवाली बगड़ तोक के जंगल में एक पेड़ से लटका मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
बता चालू हत्या करने के बाद आरोपी संतोष राम फरार चल रहा था ।एसडीआरएफ एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र के जंगलों में खोजबीन की जा रही थी। आज संतोष राम का शव गांव से लगभग एक किमी दूर जंगल में एक पेड़ पर लटका हुआ मिला। शव सड़ने लगा था। थानाध्यक्ष गंगोलीहाट मंगल सिंह ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।






अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें