Ad

नैनीताल- KMVN का स्थापना दिवस 21 को, कई प्रकार के OFFER के साथ ऐसे मनाया जाएगा स्थापना दिवस

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

भीमताल – पूर्ववर्ती राज्य उत्तर प्रदेश द्वारा वर्ष 1971 में उत्तर प्रदेश पर्वतीय विकास निगम का गठन किया गया था, तदुपरान्त शासन द्वारा कालान्तर में उक्त को समाप्त करते हुए कुमाऊँ मण्डल में पर्यटन एवं अन्य विकास की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कुमाऊ मण्डल विकास निगम लि0, नैनीताल की स्थापना की गई, जिसे 21 अगस्त 1976 को रजिस्ट्रार ऑफ कम्पनी कानपुर में पंजीकृत किया गया, जिसके मध्यनजर निगम प्रबन्धन द्वारा 21 अगस्त को निगम के स्थापना दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया, जिसके क्रम में निगम मुख्यालय के साथ चाथ निगम की सभी इकाईयों जैसे- पर्यटक आवास गृहों, गैस एजेन्सियों, रोपवे, शॉपिंग काम्पलैक्स इत्यादि में विशेष आयोजन कर समारोह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया तथा स्थापना दिवस के मध्यनजर पर्यटकों एवं उपभोक्ताओं को विशेष छूट दिये जाने का भी निर्णय लिया गया है। स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में होने वाले कार्यक्रमों इत्यादि के सम्बन्ध में निम्न निर्णय लिये गये हैं।

जानकारी देते हुए कुमाऊ मण्डल विकास निगम प्रबंध निदेशक डॉ संदीप तिवारी ने बताया कि निगम मुख्यालय सहित निगम के समस्त पर्यटक आवास गृहों, गैस एजेन्सियों, रोपवे, केवगार्डन, पेट्रोल पम्प शॉपिंग कॉम्पलैक्स एवं अन्य इकाईयों में दिनॉक 21 अगस्त 2023 को विशेष स्वच्छता अभियान के साथ -साथ वृक्षारोपण एवं अपराह्न 4.00 बजे सूक्ष्म जलपान का आयोजन किया जायेगा। मुख्यालय स्तर से होने वाले आयोजन को पर्यटक आवास गृह सूखाताल में दिनाँक 21.08.2023 को अपराहन 4.00 बजे आयोजित किया जायेगा, जिसमें मुख्यालय के साथ-साथ पर्यटक आवास गृह सूखाताल, पेट्रोल पम्प सूखाताल तथा केवगार्डन सूखाताल के कर्मियों तथा निगम के नैनीताल एवं आस-पास के क्षेत्रों में निवासरत सेवानिवृत्त कार्मिकों को भी आमंत्रित किया जाय। निगम की सभी इकाईयों द्वारा अपने आस-पास के क्षेत्रों में निवासरत निगम के सेवानिवृत्त कार्मिकों को भी इकाईयों में दिनांक 21.08.2023 को अपराह्न 4.00बजे होने वाले कार्यक्रम में सूक्ष्म जलपान के लिए आमंत्रित किया जायेगा। निगम की स्थापना दिवस के अवसर पर दिनांक 21.08.2023 को पर्यटक आवास गृह में Check in करने वाले आगन्तुक अतिथियों को दिनॉक 21.08.2023 हेतु टैरिफ दरों में 50 प्रतिशत की विशेष छूट दी जायेगी तथा डिनर में निःशुल्क स्वीट डिश प्रदान की जायेगी। निगम द्वारा संचालित स्नोव्यू रोपवे के टिकट में दिनाँक 21.08.2023 को विशेष छूट प्रदान करते हुए 12 वर्ष से अधिक की आयु हेतु रू0 195 / – नात्र तथा 03 साल से 12 साल के आयु के लिए रू0 145 /- निर्धारित किया जाय तथा वन-वे के टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। दिनॉक 21 अगस्त 2023 को गैस एजेन्सी से नये कनेक्शन अथवा डी०बी०सी० कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को गैस कनेक्शन इस्टोलेशन शुल्क रु० 118/- हॉटप्लेट निरीक्षण शुल्क रू0 236 /- तथा सुरक्षा हॉज रू० 25/- कुल 389 /- की विशेष छूट मात्र 21 अगस्त, 2023 का जारी होने वाले कनेक्शनों पर दी जायेगी।

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments