Ad

लालकुआं- (गजब हाल) मानसून के कुछ दिन पहले तक भी नही बन पाए तटबंद, जो बने उनमें गुणवत्ता पर सवाल

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

लालकुआं– गौलानदी से लगे बिंदुखत्ता के तटवर्ती क्षेत्रो में तटबंध निर्माण जल्द कराएं शुरू, कुछ क्षेत्रों में किए जा रहे तटबंध निर्माण की जांच कराई जाए । गौला नदी में बिंदुखत्ता के तटीय क्षेत्रों में तटबंध निर्माण एवं इंदिरा नगर क्षेत्र में चल रहे गुणवत्ता विहींन तटबंध निर्माण की जांच की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

स्थानीय तहसील में पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करते हुए कहा कि मानसून सीजन शुरु होने वाला है, लेकिन बिदुखत्ता के रावतनगर, संजय नगर, श्री लंका टापू, इंदिरा नगर द्वितीय सहित आधा दर्जन तटवर्ती क्षेत्रों में अब तक तटबंध निर्माण कार्य शुरु नही कराया गया हैं। जबकि पिछले साल गौला नदी में आए उफान से बिंदुखत्ता मे भारी तबाही का मंजर हुआ था। उसी दौरान राज्य के तत्कालीन कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद ने मौके पर पहुँचकर अधिकारियो को नदी में वॉल फैंसिंग कार्य कराने हेतु इंस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिये थे। जिस पर आज तक कार्रवाई न होना हास्यपद है।


वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा ने कहा कि गौला नदी के इन्द्रानगर बिंदुखत्ता क्षेत्र में अधिकारियो की मिलीभगत से मानको को ताक पर रख कर तटबंध निर्माण कराया जा रहा है, निर्माण कार्य की लागत करोडो में बताई गई है, लेकिन बिना टेंडर के निर्माण कार्य वन विभाग द्वारा अपने चहेतो से कराया जा रहा है, जबकि नियमानुसार वन विभाग निर्माण एजेंसी नही है, नियम में तीन लाख से उपर के कार्य टेंडर प्रकिया से संपन्न कराए जाते है, जबकि नियमो को ताक पर रख कर मनमाने तरीके से ना केवल सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने अभिलंब मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की, ज्ञापन देने वालों में बिंदुखत्ता ब्लॉक अध्यक्ष पुष्कर दानू, वरिष्ठ कांग्रेसी भुवन पांडे, प्रमोद कॉलोनी, गिरधर बम, चंदन बोरा, विमला जोशी, प्रकाश आर्य, विजय सामंत और हरीश सुयाल सहित भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) इन जिलों में आज बारिश के आसार
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments