कुमाऊं :(बड़ी खबर) ANTF ने पकड़ी इस साल की सबसे बड़ी खेफ़, खनस्यू से पकड़ी गई गई साढ़े पांच किलो चरस

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

~कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, स्पेशल टास्क फोर्स, देहरादून, उत्तराखंड

🔶.   STF की  एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स टीम उत्तराण्ड का वर्ष 2025 में एक बार पुनः नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार ।। जनपद नैनीताल के  थाना खन्सयू  क्षेत्र से करीब 30 लाख रूपये की चरस के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार।

🔶.    STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर, उत्तराण्ड द्वारा वर्ष 2025 में एक फिर से दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बरामद की गयी करीब 05 किलो 457 ग्राम चरस की खेप ।

🔶.   पकड़े गये नशा तस्करो से करीब 5 किलो 457 ग्राम चरस बरामद, जिसकी आंकी गई कीमत करीब 30 लाख रुपए।

🔶.   STF( एंटी नार्कोटिक्स) उत्तराखण्ड द्वारा गत वर्ष 2024 मे कुल 62 नशा तस्करो को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 07.225 किलोग्राम स्मैक, 24 किलो 458 ग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम, 300 किलोग्राम डोडा पोस्त,  77 किलो 350 ग्राम गांजा, 1600 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन,  एम०डी० 07 ग्राम मादक द्रव्यों की बरामदगी की गयी है।

🔶.   STF( एंटी नार्कोटिक्स) उत्तराखण्ड द्वारा वर्ष 2024 मे बरामद मादक द्रव्यों की कीमत करीब 23 करोड 25 लाख है

*माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड के *ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान* के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये STF ( एंटी नार्कोटिक्स) कुमाऊं यूनिट को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
         उपरोक्त  आदेश के क्रम में सीओ एसटीएफ श्री आर.बी. चमोला के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक STF (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट श्री पावन स्वरुप के नेतृत्व में कल देर शाम को उत्तराखण्ड STF की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना खन्सयू क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए खन्सयू- हैडाखान मार्ग के पास से दो चरस तस्करों महेन्द्र सिंह चिलवाल पुत्र बच्ची सिंह तथा बच्ची सिंह पुत्र बिशन सिंह निबासीगण ग्राम चमोली थाना खन्सयू जिला नैनीताल को गिरफ्तार किया।इसके कब्जे से कुल 05 किलो 457 ग्राम चरस बरामद हुई ।
          अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया कि वे यह चरस अपने गॉव से लाये थे जिसको हल्द्वानी, काठगोदाम क्षेत्र में बेचने ले जा रहे थे ।
अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि वह अक्सर अपने गॉव से चरस ले जाकर मैदानी क्षेत्रों में बेचते है जिससे उनको काफी मुनाफा होता है।  STF टीम  द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए "38NGUK" मोबाइल एप्लीकेशन हुआ लाइव
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) BJP प्रत्याशी गजराज जीत की ओर, 5 वाँ राउंड

अभियुक्त
1- महेन्द्र सिंह चिलवाल पुत्र बच्ची सिंह
2- बच्ची सिंह पुत्र बिशन सिंह निबासीगण ग्राम चमोली थाना खन्सयू जिला नैनीताल

बरामदगी
कुल 5 किलो 457 ग्राम चरस
मोटर साइकिल UK 04 AL 7260

        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत भुल्लर द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।

एसटीएफ से संपर्क हेतु 0135-2656202, 9412029536

STF  एंटी नार्कोटिक्स टीम –

  1. निरीक्षक पावन स्वरुप
  2. SI विपिन चंद्र जोशी
  3. SI विनोद चंद्र जोशी
  4. ASI जगवीर शरण
  5. HC मनमोहन सिंह
  6. आरक्षी वीरेंद्र चौहान
  7. आरक्षी इसरार अहमद
  8. आरक्षी मोहित जोशी
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) अभिमन्यु बने गजराज ने भेदा किला, बने हल्द्वानी क मेयर

थाना खन्सयू पुलिस टीम
1- SO विजय पाल सिंह
2 ASI नरेश कुमार
3- HC भोजेन्द्र सिंह
4- आरक्षी जय किशन राणा
5- चालक संतोष भट्ट

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments