शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी बिजनौर से गिरफ्तार
देहरादून- महिला एवं बाल अपराधों के प्रति संवेदनशील दून पुलिस ने एक और कार्रवाई करते हुए शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को उत्तर प्रदेश के बिजनौर से गिरफ्तार किया है।
रायपुर क्षेत्र निवासी एक महिला ने थाना रायपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि रोहित ठाकुर नाम के युवक ने उसकी पुत्री को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। शिकायत के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर गठित टीम ने सुरागरसी और पतारसी करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 13 अक्टूबर को आरोपी रोहित ठाकुर (25 वर्ष) पुत्र दीपक ठाकुर, निवासी ग्राम नारायणपुर रामजी उर्फ तेलीपुरा, थाना नगीना, जिला बिजनौर (उ.प्र.) को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में म.उ.नि. रजनी चमोली, अ.उ.नि. सुनील रावत और का. नरेन्द्र भण्डारी शामिल रहे।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें