Haldwani News: एकलव्य क्रिकेट एकेडमी से क्रिकेट की बारिकियां सीख रहे हल्द्वानी के विवेक कुमार का चयन उत्तराखंड की क्रिकेट टीम में हुआ है। बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज विवेक जल्द ही उत्तराखंड की अंडर 14 क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। विवेक के चयन पर परिजनों, साथी क्रिकेटर और एकेडमी में खुशी का माहौल है। एकलव्य क्रिकेट एकडेमी के कोच राकेश उप्रेती, रविंद्र सिंह, कपिल सिंह बोरा ने विवेक के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगामी क्रिकेट सीजन में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं। मुख्य कोच राकेश उप्रेती का कहना है कि विवेक के अंदर काफी क्रिकेट है।
वह क्रिकेट में भविष्य बनाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं। वह अपने छोटे बड़े सभी खिलाड़ियों से सीखने के लिए लालायित रहते हैं। एकेडमी में बल्लेबाजी में सुधार के लिए हर बात को गंभीरता से सुनते हैं और जब तक उनकी बैटिंग में वो कमी दूर नहीं हो जाती है तब तक हार नहीं मानते हैं। कोच राकेश को भरोसा है कि विवेक एक दिन भारतीय टीम के लिए जरूर खेलेंगे। क्रिकेटर विवेक का कहना है कि वह उत्तराखंड की टीम के लिए अपना बेस्ट देंगे। चयन पर उनका कहना है ये तो अभी शुरुआत है, क्रिकेट में उन्हें काफी आगे जाना है जिसके लिए वह अपनी मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे और अपने सपने को पूरा करेंगे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कोच और माता-पिता को दिया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें