DEPARTMENT OF HIGHER EDUCATION

हल्द्वानी- राज्य के कॉलेजों की बदलने वाली है दशा, क्या कुछ होने वाले हैं बदलाव बताया उच्च शिक्षा मंत्री ने..

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने हायर एजुकेशन डायरेक्टरेट में अधिकारियों के साथ बैठक की और राज्य के महाविद्यालयों में उच्च शिक्षा के स्तर को बेहतर करने और इस कोरोनावायरस के दौर में बेहतर शिक्षा छात्रों को उपलब्ध कैसे कराई जा सके इस पर दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि वर्तमान में राज्य के सभी सरकारी महाविद्यालयों में 92 फ़ीसदी शिक्षक उपलब्ध है राज्य में महाविद्यालयों में 2156 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के सापेक्ष 1956 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति हो चुकी है और 200 पद जल्द भरे जाएंगे जिसके बाद उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य होगा जहां उच्च शिक्षा में शत-प्रतिशत फैकल्टी उपलब्ध होगी. इसके अलावा राज्य के अब केवल 9 महाविद्यालय ऐसे हैं जहां प्राचार्य की नियुक्ति होनी है जल्द उन महाविद्यालय में भी प्राचार्य की नियुक्ति हो जाएगी इसके अलावा राज्य के किराए में चल रहे महाविद्यालयों को 15 नवंबर तक उनका अपना भवन मिल जाएगा साथ ही छात्रों को पढ़ने के लिए लाइब्रेरी की व्यवस्था के लिए सरकार ने इस बार भारी-भरकम बजट जारी किया है जिससे कि उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं - दसवीं में हर्षिता ने किया कमाल, 93.4 अंक प्राप्तकर परिजनों का नाम किया रोशन

उत्तराखंड के लाखों छात्र-छात्राओं को मिलने जा रही है यह राहत

सभी कार्यदायी संस्थाये महाविद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्धता से पूरा करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाॅल एवं दुग्ध विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ.धन सिंह रावत ने शनिवार को उच्च शिक्षा निदेशालय में समीक्षा बैठक लेते हुए दिए। डाॅ.रावत ने समीक्षा के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी निर्माण कार्य कोविड-19 के कारण पिछड़ गये हैं, उन सभी कार्यों को द्रुतगति से पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि कार्यों को गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्धता से पूरा न करने वाली संस्थाओं को ब्लैक लिस्ट करने में किसी भी प्रकार का संकोच नहीं किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यदायी संस्थाऐं जारी किये गये बजट का उपयोग प्रमाणपत्र समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि अगली किश्त जारी की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम - आदि कैलाश, ओम पर्वत यात्रा का दल रवाना

उत्तराखंड के इस जिले में गलघोंटू बीमारी का प्रकोप, 7 बच्चों की अब तक चली गयी इस बीमारी से जान

उन्होंने कार्यदायी संस्था यूपी निर्माण निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड ओपन विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यो को 30 नवम्बर तक पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों का समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश उप जिलाधिकारी हल्द्वानी को दिए। उन्होंने अमोड़ी महाविद्यालय का निर्माण कार्य मार्च 2021 तक पूरा करने, राजकीय महाविद्यालय मनुस्यारी का निर्माण कार्य 31 अक्टूबर तक, राजकीय महाविद्यालय बनबसा का कार्य 27 सितम्बर तक, रूद्रपुर डिग्री काॅलेज का अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक, एमबीपीजी काॅलेज में निर्माण कार्य 10 अक्टूबर तक, डिग्री काॅलेज सोमेश्वर का कार्य अक्टूबर प्रथम सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही डाॅ.रावत से विभिन्न विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने समाज कल्याण के अन्तर्गत नए छात्रावास बनाये जाने हेतु मानकों के अनुसार प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश कार्यदायी संस्था मण्डी परिषद के अभियंताओं को दिए।
उन्होंने विभिन्न संकायों में सृजिद पदों एवं रिक्त पदों की विषयवार गहनता से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - हल्दूचौड़ की प्रियंका को दीजिए बधाई, 10 वीं में लाई 98.4 प्रतिशत अंक

SBI RECRUITMENT 2020- एसबीआई में कई पदों पर वैकेंसी निकली है, पढ़िए कैसे करना है आवेदन.
बैठक से पहले निदेशक उच्च शिक्षा डाॅ.कुमकुम रौतेला द्वारा मा.मंत्री जी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। बैठक में निदेशक उच्च शिक्षा डाॅ.कुमकुम रौतेला, कुलपति उत्तराखण्ड ओपन यूनिवर्सिटी प्रो.ओपीएस नेगी, निदेशक समाज कल्याण विनोद गिरी गोस्वामी, उप निदेशक एनएस बनकोटि, सहायक निदेशक डाॅ.एचएस नयाल, प्रेम प्रकाश के अलावा कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी आदि मौजूद थे।

IPL 2020 MI VS CSK- पहले ही मैच में विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं रोहित शर्मा

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments