हल्द्वानी : उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी एवं नैनीताल निवासी सुप्रसिद्ध व्यापारी , समाजसेवी डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी में मोदी जी के प्रति प्रेम और समर्पण की मिसाल बेमिसाल है ।गोल्डी के जुनून की सारथी बनी उनकी 4 साल की पोती सानविका अग्रवाल भी मोदी जी की गजब की दीवानी है। उनकी पोती सानविका प्रतिदिन भगवान से प्रार्थना करती है कि भगवान जी हमें मोदी बाबा जी से मिलवा देना, उनको लिफाफा देना है ,अपनी बचत के गुल्लक में जमा रुपए भी मोदी जी को देने हैं और उन्हें खूब प्यार करना है ।डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी की पोती सानविका हर समय यही कहती है कि मोदी जी भगवान नहीं, लेकिन भगवान से कम भी नहीं ।
व्यापारी नेता डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी द्वारा जयपुर से लगभग 60 से 70 किलो की लगभग पौने दो फीट की भारी भरकम और बहुत ही सुंदर मोदी जी की मूर्ति बनवाई है, जो सोमवार को हल्द्वानी पहुंचे भी गई । डॉक्टर प्रमोद गोल्डी मोदी जी को यह मूर्ति भेंट करना चाहते हैं । इतना ही नहीं मोदी जी से संबंधित 500 पृष्ठ की चार एल्बम भी डॉक्टर प्रमोद गोल्डी ने अपने संग्रह में बनाकर रखी है, जिसमें विभिन्न राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय समाचार पत्रों में मोदी जी के संबंध में अच्छी-अच्छी न्यूज़ ,उनको मिले अंतरराष्ट्रीय सम्मान ,उनके विचार, उनके उद्बोधन, उनकी विदेश यात्रा एवं उनके विदेशी नेताओं के साथ गर्म जोशी से की गई मुलाकात, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नंबर वन राजनेता की छवि एवं सर्वेक्षण रिपोर्ट, उनकी माता जी से संबंधी न्यूज़ आदि को इन चार एल्बम में स्थान दिया गया है ,इतना ही नहीं आगरा (उत्तर प्रदेश )एवं रतलाम (मध्य प्रदेश) से मोदी जी के सम्मान में उनकी फोटो वाले शुद्ध चांदी के सिक्के भी उन्होंने बनवाए हैं ,जो मोदी जी को मिलकर भेंट करने की उनकी चाहत है ।
इसके अतिरिक्त उनके जन्म तिथि 17 सितंबर 1950 एवं जन्मदिन 17 सितंबर 2025 के जन्मदिन वाले, तिथि के नोट भी उनके संग्रह में है ।उन्होंने केसरिया कलर का एक ₹200 वाले नोट का डिजाइन भी मोदी जी के लिए तैयार किया है ।उनकी पोती के संग्रह में मोदी जी की दो छोटी-छोटी मूर्ति भी हैं ,जो वह मोदी जी को मिलकर भेंट करना चाहती है। मोदी जी के सम्मान में कवि हृदय डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल गोल्डी द्वारा कविताएं भी बनाई गई है ,जो वो मोदी जी को मिलकर भेंट करना चाहते हैं। डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल गोल्डी का कहना है कि उनके परिवार में उनकी धर्मपत्नी अनीता अग्रवाल ,उनके सुपुत्र पंकज गोल्डी , बिटिया पायल , बहुरानी स्नेहा ,उनका पोता अक्षत आदि सभी मोदी जी के बेहद दीवाने हैं।
इस संदर्भ में उन्होंने नैनीताल उधम सिंह नगर के सांसद श्री अजय भट्ट जी से सोमवार को भाजपा नगर अध्यक्ष श्री मधुकर श्रुतिय जी के साथ मिलकर भी निवेदन किया है कि सांसद मोदी के माध्यम से डॉक्टर गोल्डी मोदी जी से मिल सके। इस संदर्भ में सांसद श्री अजय भट्ट जी ने आश्वासन दिया है कि वह अपने स्तर से मोदी जी, प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र भी लिखेंगे और हर संभव प्रयास करके डॉ प्रमोद गोल्डी के परिवार को मोदी जी से मिलवाएंगे ताकि वह अपना संग्रह प्रधानमंत्री कार्यालय को भेंट कर सके ।उनका विश्वास है कि माननीय सांसद अजय भट्ट जी, पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी जी ,कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत जी एवं उनके मौसा जी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बीजेपी राजेश अग्रवाल जी के प्रयास से वे मोदी जी से मिलकर अपना संग्रह ,अपने नोट, कविताएं एवं मोदी जी पर बनाई गई मूर्ति ,चांदी के सिक्के आदि सभी उनको उपहार स्वरूप देने में एक दिन जरुर सफल होंगे। इस संदर्भ में प्रधानमंत्री कार्यालय से भी डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने पत्र व्यवहार किया है । उन्हें उम्मीद है जल्दी ही पीएमओ से उनको आमंत्रण जरूर मिलेगा। लायंस क्लब हल्द्वानी ग्रीन सिटी के अध्यक्ष एवं 38 बार रक्तदान करता डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी अपने अद्भुत संग्रह, अपने ऑटोग्राफ फोटोग्राफ के संग्रह, सिक्को के कलेक्शन, समाज सेवा के क्षेत्र में भी , लिम्का बुक, इंडिया बुक, यूपी बुक , यूके बुक, इंडिया स्टार आदि में तमाम वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं । क्योंकि आज 16 सितंबर को उत्तराखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का जन्मदिन है तो डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने उनके सम्मान में भी शुद्ध चांदी के सिक्के और उनके जन्मदिन की तिथि वाले नोटों का भी संग्रह किया है ।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें