हल्द्वानी-(दुःखद) ड्यूटी से लौटते वक्त सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

लालकुआं। सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में बी पाली की ड्यूटी समाप्त कर बिंदुखत्ता स्थित घर को लौट रहे श्रमिक गौरव भट्ट उम्र 32 वर्ष की बाइक से लौटते वक्त अज्ञात वाहन की भिड़ंत के चलते दर्दनाक मौत हो गई, उक्त घटना से जहां परिवार में कोहराम मच गया, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 21 जून को सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में कार्यरत गौरव भट्ट उम्र 32 वर्ष जोकि बिंदुखत्ता के इंदिरा नगर द्वितीय का निवासी है रात्रि 10 बजे बी पाली की ड्यूटी समाप्त कर बाइक द्वारा वीआईपी गेट से लालकुआं की ओर को आ रहा था तभी सामने से आ रहे तेज गति के अज्ञात वाहन ने गौरव की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते वह सड़क में बुरी तरह गिर गया, तथा उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई, परंतु टक्कर मारने वाला अज्ञात वाहन फरार हो गया, घटना के बाद मौके पर एकत्र हुए राहगीरों ने गंभीर अवस्था में गौरव को हल्द्वानी के एसटीएच चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान आज दोपहर को गौरव का निधन हो गया, उसके निधन का समाचार सुनते ही जहां परिवार में कोहराम मच गया, ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(दुखद) 19 को थी शादी, आज निधन की खबर से सदमे में परिवार
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां पति पर गुलदार का हमला तो पत्नी पर टूट पड़ा ततैया का झुंड

वहीं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी, गौरव अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गया है, उसके दो बड़े भाई हैं, तथा उसकी मौत की खबर सुनकर उसकी धर्मपत्नी विमला देवी का रो रो कर बुरा हाल है, जबकि उसका 4 वर्षीय पुत्र राहुल अपने पिता की मौत से अनजान है, अत्यधिक व्यावहारिक गौरव सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में श्रमिक के रूप में कार्यरत होने के साथ-साथ हिंदूवादी नेता के रूप में भी जाना जाता था, उसकी मौत से भाजपा समेत तमाम हिंदूवादी नेताओं में शोक व्याप्त है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments