हल्द्वानी – शहर में खुला हिलप्योर ऑर्गेनिक Outlet, यहां मिलेंगे पहाड़ के 70 ऑर्गेनिक उत्पाद

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

Haldwani– हल्द्वानी में हिलप्योर ऑर्गेनिक ने नए आउटलेट का शुभारंभ किया गया है। हिमालय के रसायन मुक्त उत्पादों को लोगों के घर-घर तक पहुंचने एक बड़ी चुनौती है, जिसे हिलप्योर ऑर्गेनिक ने स्वीकार किया है, आज उसी का परिणाम है कि हिमालय उत्पादन की डिमांड बढ़ी तो हिलप्योर ऑर्गेनिक ने अपने दूसरे आउटलेट का शुभारंभ कुया, हिलप्योर आर्गेनिक के पास वर्तमान में 70 से अधिक बेहतर गुणवत्ता वाले उत्पाद जो सीधी किसानों से प्राप्त होते हैं इन में हिमालय चाय, मसाले, पहाड़ के अनेक उत्पादों का आटा, शहद और गुलाब जल शामिल है, हिलप्योर ऑर्गेनिक के पास रसायन मुक्त करीब 70 उत्पाद ऐसे हैं जिनका देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अच्छी पहचान मिल रही है और प्रयोग भी किया जा रहा है, पहाड़ी उत्पादों की लगातार बढ़ती डिमांड को देखते हुए हल्द्वानी शहर के अंदर हिलप्योर ऑर्गेनिक के दो आउटलेट हैं, हिलप्योर ऑर्गेनिक की फाउंडर प्रीति राजपूत बताती हैं की मकसद एक ही है कि उत्तराखंड के सारे हिमालय प्रोडक्ट लोगों के घर-घर तक पहुंचे,

हलद्वानी में हिलप्योर आर्गेनिक के स्टोर –

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: (बड़ी खबर) आज इन जिलों में बारिश का येलो एलर्ट
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : यहां पिंडर नदी के उफान पर बहने से विद्यालय सहित लोगों के घरों में घुसा पानी
  1. हिलप्योर ऑर्गेनिक –
    विकासनगर, बिठौरिया नंबर-1,
    तिलकनगर, कुसुमखेड़ा, हलद्वानी, नैनीताल, उत्तराखंड, 263139
  2. हिलप्योर ऑर्गेनिक –
    निकटवर्ती आरटीओ कार्यालय, दयाल विहार कॉलोनी, कुसुमखेड़ा, हलद्वानी, नैनीताल, उत्तराखंड, 263139

उत्पादो की श्रेणियाँ –

वर्तमान में हम 70 से अधिक बेहतर गुणवत्ता वाले उत्पादों का सौदा करते हैं, जो सीधे किसानों से प्राप्त होते हैं, जिनमें हिमालयन चाय, हिमालयी मसाले, हिमालयी दालें, हिमालयी जड़ी-बूटियाँ, हिमालयी नमक, हिमालयी आटा, हिमालयी जंगली वन शहद, हिमालयन कोल्ड प्रेस्ड तेल, हिमालयी गुलाब जल और कई अन्य शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : (बड़ी खबर) पहाड़ों व शहर में निकलने के लिए देख लें पुलिस का डायवर्जन प्लान

इसलिये चुनें हिलप्योर ऑर्गेनिक:

हिलप्योर आर्गेनिक सीधे किसानों से शुद्ध और प्राकृतिक हिमालयी उत्पाद पेश करते हैं। ये उत्पाद रसायनों और उर्वरकों के उपयोग के बिना टिकाऊ रूप से उगाए जाते हैं। सभी उत्पाद न्यूनतम रूप से संसाधित, एडिटिव्स मुक्त, हस्तनिर्मित और सर्वोत्तम गुणवत्ता प्रदान करने के लिए कड़ी देखभाल के तहत पैक किए गए हैं।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments