हल्द्वानी – उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड का मंगलवार को 10th और 12th की परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है। जिसमें हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। हल्द्वानी की छात्रा कंचन और अल्मोड़ा के छात्र पीयूष खोलिया ने संयुक्त रूप से 97.6 प्रतिशत अंक लेकर टॉप किया।
मीडिया से बात कर इंटरमीडिएट की टॉपर कंचन जोशी ने कहा कि वह इंजीनियर बनना चाहती है। कंचन के पिता सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं। कंचन ने 97.7 फीसदी नंबर लाकर प्रदेश में टॉप किया है। कंचन ने माता-पिता और टीचर्स को अपनी सफलता का क्रेडिट दिया।
बता दें कि रामनगर स्थित उत्तराखंड बोर्ड मुख्यालय में घोषित परीक्षा परिणाम में इस बार हाईस्कूल में 89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। जबकि इंटर में 82 फीसदी विद्यार्थी पास हुए। बोर्ड का परिणाम जारी करते हुए शिक्षा बोर्ड के सभापति महावीर सिंह बिष्ट और सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि इंटर में अल्मोड़ा के छात्र पीयूष खोलिया और हल्द्वा छात्रा कंचन ने संयुक्त रूप से 97.6 प्रतिशत लेकर टॉप किया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें