Haldwani News: पहाड़ से लगातार प्रतिभाएं आज हर क्षेत्र में उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही है। आज खेलो से बॉलीवुड तक और सेना से लेकर पढ़ाई तक में उत्तराखंड के युवा अव्वल आ रहे हैं। अब हल्द्वानी के मयूर विहार बड़ी मुखानी पीलीकोठी निवासी मनीष टम्टा पुत्र सुरेश कुमार निवासी ने दूसरे प्रयास में UGC JRF की परीक्षा Computer Science से उत्तीर्ण की है। उन्होंने परिवार का नाम रोशन किया है। बेटे की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है। अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता सुनीता देवी, पिता सुरेश कुमार, बड़े भाई राजेन्द्र प्रसाद एवं अपने गुरुजनों डॉ. कामिका चौधरी व डॉ. शेखर कुमार को दिया है।
बता दे कि 18 जनवरी 2024 को यू.जी.सी. नेट एवं जे.आर.एफ़. का परिणाम जारी किया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( University Grants Commission) यूजीसी के अध्यक्ष द्वारा की गई आधिकारिक घोषणा के अनुसार, यूजीसी नेट परिणाम 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध है। मनीष ने जेआरएफ परीक्षा पास कर हल्द्वानी का नाम रोशन किया है। आप Ugc की आधिकारिक वेबसाइट – nta.ac.in और ugcnet.nta.nic.in पर विद्यार्थी अपना रिजल्ट देख सकते है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें