हल्द्वानी – अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व ही बड़ी संख्या में अयोध्या दर्शन के लिए लोगों में उत्साह उमड़ पड़ा है। इसी के चलते रामनगर और काठगोदाम डिपो के बाद अब हल्द्वानी डिपो से भी अयोध्या के लिए बस संचालन की शुरुआत की जा रही है। इसी हफ्ते अयोध्या के लिए बस की शुरुआत हो सकती है ARM सुरेंद्र बिष्ट का कहना है। की रोजाना 15 से 20 लोग स्टेशन में अयोध्या की लिए बस संचालन के बारे में जानकारी लेने आ रहे हैं ऐसे में अगले 2- 4 दिनों में हल्द्वानी डिपो भी अयोध्या के लिए बस संचालन शुरू करेगा।
गौरतरब है कि 22 जनवरी को अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है इसलिए अब पूरे देश भर से लोग अयोध्या की ओर दर्शन के लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड से भी विभिन्न जनपदों से अयोध्या के लिए बस संचालित की जा रही है नैनीताल जिले के काठगोदाम डिपो और रामनगर डिपो में बस संचालन शुरू कर दिया है और अगले कुछ दिनों में हल्द्वानी डिपो से भी यात्रियों को अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए यहां से बस संचालक की सुविधा मिलेगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें