bhagirath-suyal-murder-case

हल्द्वानी- (बड़ी खबर) मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा, ऐसे हुई थी भगीरथ सुयाल की हत्या, पकड़े गए हत्यारे

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी- हल्द्वानी पुलिस ने बीते शुक्रवार को कलावती कॉलोनी निवासी भागीरथ सुयाल की पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले में खुलासा कर दिया है । एसएसपी प्रीति प्रियर्शिनी ने मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी की भागीरथ सुयाल हत्याकांड के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरा अभी फरार बताया जा रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

देहरादून-(बड़ी खबर) कोरोना को लेकर हालात चिंताजनक, CM रावत ने दिए अब यह महत्वपूर्ण निर्देश

दरअसल बीते शुक्रवार को कलावती कॉलोनी में व्यापारी भागीरथ सुयाल की अज्ञात लोगों ने डंडों से पीट कर हत्या कर दी थी जिस मामले के खुलासे के लिए एसएसपी ने कई टीमों का गठन किया जांच में कई तथ्य सामने आने के बाद पुलिस ने हत्या करने वाले एक आरोपी राहुल घनेला को गिरफ्तार किया है जबकि उसका साथी पवन पाल दूसरा आरोपी अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - (बड़ी खबर) अधिकारियों संग निकली DM फील्ड विजिट पर, दिए ये निर्देश

यह भी पढ़े👉देहरादून-(बड़ी खबर) कोरोना को लेकर हालात चिंताजनक, CM रावत ने दिए अब यह महत्वपूर्ण निर्देश

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा और स्कूटी भी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार व्यापारी भगीरथ सुयाल की हत्या के पीछे कारण लड़ाई झगड़ा रहा है भागीरथ के घर के सामने झगड़ा कर रहे लोगों को रोकने पर राहुल और उसके साथ ही पवन ने डंडे से मार कर हत्या कर दी पकड़ा गया आरोपी राहुल मुक्तेश्वर का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में तय समय में ही होंगे नगर निकाय चुनाव

यह भी पढ़े👉हल्द्वानी- रात भर खोजते रहे परिवार वाले, सुबह थाने गए तो पैरो तले खिसकी जमीन

अभि0 से पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि घटना के दिन दि0 26/03/2021 को मृतक भगीरथ सुयाल ने मुझसे व मेरे दोस्त पवन पाल के साथ कलावती कालोनी चौराहे पर सबके सामने मारपीट कर दी थी उस समय हम मौके से भाग गये जिसके बाद थोडी देर में मैं और पवन एक वजनदार फन्टी लकड़ी का डण्डेनुमा को साथ लेकर पवन की स्कूटी UK04V-7381 से भगीरथ की दुकान पर पहुँचे घटनास्थल पर पहुँच कर मैंने मृतक के हाथ पक़ड़े और पवन पाल ने भगीरथ के सिर पर फन्टी से कई वार किये और उसके सीने पर कई लातें मारी , मारते – मारते हमारी फन्टी भी टूट गयी जिसका एक टुकडा मौके पर ही छूट गया दूसरा टुकड़ा पवन पाल अपने पास ले गया जो उसने कहीं उसी रात को छुपा दिया था इसके बाद हम स्कूटी लेकर भाग गये इस बीच हम लोग मुक्तेश्वर धानाचूली साईड में छुपते छूपाते रहे कल दि0 28/03/2021 को हम दोनों पुलिस से बचने के लिए अलग – अलग हो गये , पवन पाल भवाली से किसी बस के माध्यम से भाग गया और आज मैं उसकी स्कूटी से हल्द्वानी से रूद्रपुर की ओर निकलने की फिराक में था तो पुलिस ने पकड़ लिया ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड -(बधाई) पहाड़ के शुभम रावत का भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयन

यह भी पढ़े👉उत्तराखंड- हालात हो रहे पुराने जैसे, इस होटल में 76 लोग पॉजिटिव

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments