आरटीपीसीआर

हल्द्वानी:(बड़ी खबर) लालकुआं, कालाढूंगी, रामनगर में यहां लगाए जाएंगे कोरोना जांच कैम्प, देखिए लिस्ट

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी – जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड-19 संक्रमण के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टेस्ट कैम्प लगाये जा रहे है। उन्होेने बताया कि सैम्पलिंग शिविर में सम्बन्धित क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी व पटवारी अनिवार्य रूप से मौजूद रहेगे। उन्होने बताया कि विकास खण्ड हल्द्वानी के लालकुआॅ क्षेत्र में 19 मई को घोडानाल, बिन्दुखत्ता, सुभाषनगर व दवाईफार्म की जांच रा.उ.मा.वि. घोडानाला में, इसी तरह 20 मई को बंगाली काॅलोनी, बजरी कम्पानी, हाथीखाना, 25 एकड़, नगीना काॅलोनी की जांच कालीमन्दिर बंगाली काॅलौनी, 21 मई को दुम्काबंगर, बच्चीधर्मा की पंचायतघर डूॅगरपुर में, 22 मई को पंचायतघर हल्दूचैड दौलिया, 24 मई को रा.प्रा.वि. हल्दूचैड दीना, 25 मई को पंचायत भवन बमेठा बंगर केशवदत्त, 26 मई को पंचायत भवन शिवपुरी, 27 मई प्रा. वि. इन्द्रा नगर कार रोड, 28 मई बा.इ.का. तिवारी नगर बिन्दुखत्ता, 29 मई इ. कालेज खुरियाखत्ता, 31 मई को रा.प्रा.वि. संजय नगर बिन्दुखत्ता, 01 जून को पुराना बारात घर लालकुआॅ, 02 व 03 जून को पुराना स्वास्थ्य केन्द्र लालकुआॅ, 04 जून रेलवे स्टेशन लालकुआॅ, 05 जून रा.प्रा.वि. हाटाग्राम इन्द्रानगर प्रथम, 07 जून को एक्सपोनेनशियल हाई स्कूल राजीवनगर, 08 जून को रा.प्रा.वि. रावतनगर बिन्दुखत्ता, 09 जून को रा.इ.का. बिन्दुखेडा, 10 जून को रा.प्रा.वि. शान्तिनगर व 11 जून को रा.प्रा.वि. गाॅधीनगर बिन्दुखत्ता में कोविड जांच शिविर लगाये जायेगे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) पड़ेगी भीषण गर्मी, हीट वेव को लेकर एहतियात बरतने की सलाह

नैनीताल -(बड़ी खबर) गांव गांव लगेंगे कोविड जांच के कैम्प, देखिए किस दिन किस गांव में लगेगा कैम्प, फ्री होगी जांच


श्री गर्ब्याल ने बताया कि इसी तरह 19 मई को रा.प्रा.वि. जयपुर खीमा, 20 मई कालिका मन्दिर, 21 मई को पंचायतघर गंगापुर कब्डाल, 22 मई को जग्गी बंगर , 24 मई डुगरपुर, 25 मई दुर्गापालपुर परमा, 26 मई रा.वि.प्रा हाथीखाल, 27 मई प्रा.वि. बकुलिया, 28 मई को सूपी भगवानपुर व 29 मई को पंचायतघर फत्ताबंगर में शिविर लगाया जायेगा। इसी तरह 19 व 20 मई को रा.आ.प्रा.वि. धौलाखेडा, 21 मई रा.प्रा.वि. हैडागज्जर, 22 मई को रा.उ.मा.वि धौलाखेडा में कोविड जांच शिविर लगाये जायेगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) हल्द्वानी में ED छापे से हड़कंप

कालाढूंगी- (सराहनीय) गांव-गांव को सेनेटाइज कर रहे भाजपा नेता मनोज पाठक, गरीबों की ऐसे कर रहे मदद


इसी तरह 19 मई को लाखनमंडी चोरगलिया, 20 मई को देवपुर सनवाल, 21 मई नयागांव कटान, 22 मई भवानीपुर खनवालकटान, 24 मई को रा.प्रा.वि. कुॅवरपुर, 25 व 26 मई रा.इ.का. दौलतपुर, 27 मई रा.प्रा.वि. नवाडखेडा, 28 रा.प्रा.वि. सुल्ताननगरी , 29 मई को रा.प्रा.वि. देवला मल्ला, 31 मई को रा.प्रा.वि. बागजाला, 01 व 02 जून को रा.बा.मा.वि. किशनपुर, 03 रा.प्रा.वि. लछमपुर, 04 जून को रा.प्रा.वि. जगतपुर में जांच शिविर लगाया जायेगा।

देहरादून-(बड़ी खबर) इस तारीख को होगी स्टाफ नर्स की सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा, देखिए आदेश

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून - (बड़ी खबर) लो जी लग गया महंगाई का करंट, इतने फीसदी बिजली के दरों में बढ़ोतरी


श्री गर्ब्याल ने बताया कि रामनगर क्षेत्र में 19 मई को कठिया पुल, पत्तापीन, बन्दरजूडा, भवानीपुर पंजाबी, बेडा झाल की जांच होगी। 20 मई को पीरूमादारा, व नाथूपुर छोई, गैबुआ, 21 मई को ढिकुली गर्जिया, सुन्दरखाल, चेरपानी, गौजानी, 22 मई को साॅवल्दे पश्चिम, कानिया, चिल्किया, टाॅडा, 23 मई को बसई धरमपुर आॅलिया, मालधन में व 24 मई को बैलपडाव, सैमलचैड, तेलीपुरा, जस्सागाॅजा में कोविड जांच की जायेगी।
इसी तरह 20 मई को कालाढॅूगी तहसील के अन्तर्गत 20 मई को बैलपडाव, 21 मई को गैबुआ, 22 मई को पत्तापानी, 23 मई को बन्दरजूडा, 24 धनपुर, 25 बैलपोखरा, 26 मई हंसरामपुर, 27 विजयपुर धमौला, 28 मई को मनकण्ठपुर पवलगढ व 29 मई को नन्दपुर में कोविड जांच की जायेगी।

उत्तराखंड- (गजब) न जांच और न रजिस्ट्रेशन सीधे नोएडा से नैनीताल पहुंच गए चार रहीसजादे, ऐसे हुए पैदल

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments