Ad

हल्द्वानी-(बड़ी खबर) युद्ध स्तर पर हो रही है शहर के नहरो, नालियों और सड़कों की सिल्ट की सफाई, 24 घण्टे एक्टिव है प्रशासन,

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी– 8 अगस्त की शाम को हुई 300 मिलीमीटर से भी अधिक बरसात में पूरे हल्द्वानी में जल तांडव मचाया, हालात ऐसे हुए की कई कॉलोनी में नहरे का पानी ओवरफ्लो होकर कीचड़ और सिल्ट सहित घरों के अंदर तक घुस गया। पानी कम होने के बाद प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती नदी, नालो और नहरो और नालियों की सफाई की है जिसमें 24 घंटे नगर निगम के कर्मचारी, अधिकारी और मशीने कम कर रही हैं। रात दिन सड़कों पर आई सिल्ट उठाने का काम किया जा रहा है। उधर दूसरी तरफ डायवर्सन और नालियों की सफाई काम करने में जेसीबी मशीन और नगर निगम का सरकारी तंत्र लगा हुआ है।

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के अनुसार दिनाँक 08 अगस्त की शाम को कलसिया नाले से प्रभावित क्षेत्र में किये गए कार्यो का विवरण-

  1. रकसिया में पोकलैंड से chanalization का कार्य प्रारंभ.
    2.कलसिया में पोकलैंड से chanalization का कार्य प्रारंभ.
    3.सिंचाई विभाग द्वारा जल संस्थान को पेयजल आपूर्ति प्रारंभ।
  2. रकशिया में bithoriya में jcb से आंशिक सफाई का किया गया व आगे भी जारी रहेगा।
    5.अत्याधिक प्रभावित वार्ड नंबर 1,2,34,35,37,42,45,47,48,49,50,53 में मलवा निस्तारण, रोड cleaning, कूड़ा निस्तारण, कीट नाशक का छिड़काव आदि कार्य किए गए है व कल भी जारी रहेगा।
  3. दिनांक 11.08.2023 को नगर निगम हल्द्वानी द्वारा अधिक प्रभावित वार्डों में उक्त कार्य हेतु 310 अतिरिक्त मजदूर, 5 jcb,8 ट्रैक्टर ट्रॉली की व्यवस्था की गई है, वार्डों के पर्यावरण मित्र और नायक अपने अपने वार्ड में cleaning और छिड़काव का कार्य करेंगे। नगर निगम के पर्यावरण मित्र सहित 1165 कार्मिक क्षेत्र में कार्यरत है।
  4. नगर निगम इंटर कॉलेज में भोजन की व्यवस्था जारी है।
    8.दिनांक 11.08.2023 को 60 पर्यावरण मित्रों से लाल डांट रोड के अवशेष भाग को क्लीन कराया जाएगा।
  5. कल दिनांक 11.08.2023 को 40 पर्यावरण मित्रों से kaladhungi रोड की विशेष cleaning करायी जायेगी।
Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments