हल्द्वानी -(बड़ी खबर) चंदे को लेकर उड़ रही खबरों के बीच पूर्व CM भगत सिंह कोश्यारी ने कहीं यह बात

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी – मुम्बई के एक आर.टी.आई. कार्यकर्ता श्री अनिल गलगली द्वारा मेरे व मेरे परिवार जनों के बारे में पिछले दिनों एक अनर्गल समाचार का मीडिया व सोसल मीडिया द्वारा प्रसार किया जा रहा है। श्री गलगली द्वारा प्रचार किया जा रहा है कि मैंने अपनी शिक्षण संस्था के लिए श्री अनन्त अम्बानी से 15 करोड़ का चन्दा लिया गया। वस्तुतः मेरी कोई भी शिक्षण संस्था है ही नहीं। मुम्बई राजभवन में मुझ से सम्भ्रान्त जनों से लेकर सामान्य नागरिक तक मिलते रहते थे इसी कम में राजभवन मुम्बई में श्री अनन्त अम्बानी से कुछ देर के लिए भेंट हुई। मैंने श्री अम्बानी से अखिल भारतीय शिक्षण संस्था विद्याभारती द्वारा नैनीताल में स्थित पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार सीनियर हायर सेकण्डरी स्कूल व उसकी शिक्षण शाखाओं हेतु सीएसआर फण्ड से सहयोग की अपील की। श्री अम्बानी ने तत्काल उक्त शिक्षण संस्था हेतु 15 करोड़ रू0 का दान सीएसआर के अन्तर्गत दिया गया। उक्त शिक्षण संस्था में मेरे अथवा मेरे परिवार का कोई भी सदस्य नहीं है यह विद्यालय लगभग 40 वर्ष से चल रहा है तथा इसकी शाखायें भी पर्याप्त समय से चल रहीं हैं।

एक समाजिक राजनैतिक कार्यकर्ता के नाते किसी भी एम.एल.ए., एम.पी. या मंत्री आदि द्वारा समय-2 पर शिक्षा स्वास्थ्य आदि जनोपयोगी सामाजिक कार्यों के लिए सी. एस.आर. अथवा आयकर के 80जी के अन्तर्गत सहयोग लिया जाता रहा है। हमारे उत्तराखण्ड के द्वितीय राज्यपाल श्री सुदर्शन जी ने तो अपने समय मेंधनी मानी लोगों से लेकर सामान्य जन से हिमज्योति स्कूल के लिए सहयोग लिया गया। आज भी यह विद्यालय दूरस्थ इलाकों के बच्चों को शिक्षा दे रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) नंधौर नदी से प्रभावित इलाके में SDM और तहसीलदार ने किया निरीक्षण, बह गया धर्मकांटा
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : चंपावत में बारिश ने मचाई भारी तबाही

श्री गलगली द्वारा यह कहना कि मुम्बई के लिए गये आर्थिक सहयोग से मेरे भतीजे दीपेन्द्र द्वारा जमीन खरीदने व रिजार्ट बनाने जैसे मनगढन्त आरोप लगा कर श्री गलगली ने हमारे सम्मान को गहरी चोट पहुँचाई है मैं स्वयं एवं श्री दीपेन्द्र इस संबंध में कानूनी परामर्श ले रहे हैं। तथा शीघ्र ही अनिल गलगली व इस भ्रामक व हमारे सम्मान को आघात पहुंचाने वाले सामाचार पत्रों के विरूद्ध कानूनी व न्यायिक कार्यवाही की जायेगी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments