हल्द्वानी:एडीबी वित्त पोषित हल्द्वानी परियोजना उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी यूयूएसडीए के द्वारा हल्द्वानी शहर के अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की शनिवार को जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल द्वारा कैंप कार्यालय हल्द्वानी में समीक्षा बैठक करते हुए इन कार्यों से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए निर्माणाधीन कार्यों के जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इस हेतु सभी कार्य समय पर पूर्ण हो इस हेतु दोगुनी क्षमता से कार्य किया जाए,यानि ट्रिपल एम- मशीन,मटेरियल, मैनपॉवर को दोगुना किया जाए और समय पर कार्य किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि कहीं पर भी सड़क अधिक समय तक खुदी नहीं होनी चाहिए, तत्काल उसकी मरम्मत कराई जाए। जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इस हेतु योजना बद्ध तरीके से काम किया जाए। उन्होंने कहा कि जो कार्य वर्तमान में हो रहे है उस कार्य को दोगुनी क्षमता से कराया जाए, ताकि समय पर कार्य पूर्ण हो सके। इस संबंध में जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन व सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को निर्देश दिए कि वह भी समय समय पर किए जा रहे इन सभी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा की नगर में पूर्व में विभिन्न मार्गों, चौराहों के चौड़ीकरण हेतु जो भी चिह्नीकरण किया गया है उसके अनुरूप कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण को हटाया जाय इस संबंध में राजस्व एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने देवखड़ी नाले से मलवा निस्तारण के संबंध में भी अपर जिलाधिकारी को वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य योजना तैयार करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए इसके साथ ही उन्होंने देवखड़ी नाले से अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में भी कानूनी दायरे में रहकर प्रगति की कार्रवाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि विकास कार्य को संपन्न कराए जाने में जिस विभाग को कोई भी समस्या होती है तो तत्काल वह उन्हें व अपर जिलाधिकारी को अवगत कराना सूचित करें। कार्यों को सरलीकरण व समय बद्धता के साथ सम्पन्न कराएं। जो भी कार्य प्रारंभिक किए गए हैं वह समय पर पूर्ण हो जनता की सुविधा को ध्यान में रखते कार्य किया जाए। जिलाधिकारी ने यूयूएसडीए के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए की कार्यों में धीमी प्रगति होने पर जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही सक्ष्म नहीं होगी। दुगुनी क्षमता से कार्य किया जाय।
समीक्षा के दौरान यू यू एस डी ए के परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह ने अवगत कराया कि परियोजना अंतर्गत हल्द्वानी नगर में पेजजल लाइन,सीवरेज लाइन बिछाने के साथ ही पेयजल टैंकों का निर्माण व एसटीपी निर्माण कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने अवगत कराया कि वर्तमान तक 740 किलोमीटर लक्ष्य के सापेक्ष 346 किलोमीटर में पेयजल लाइन बिछा दी गई है। इसी प्रकार 122 किलोमीटर के सापेक्ष 54 किलोमीटर में सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो गया है। 108 किलोमीटर सड़क का कार्य पूर्ण हो चुका है 90 किलोमीटर सड़क में कार्य प्रगति पर है, 100 किलोमीटर सड़क का कार्य शेष है जो फरवरी 2026 तक पूर्ण हो जाएगा। इसके अतिरिक्त 6 ओवरहेड पेयजल टैंकों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। 6 ट्यूबवैल का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है, 5 में कार्य तेजी से चल रहा है, इसके साथ ही एसटीपी में 20% कार्य पूर्ण हो गया है उन्होंने अवगत कराया की नगर में सड़क निर्माण व ड्रेनेज कार्य जो 241 करोड़ की लागत से होना है उसके सर्वे का कार्य गतिमान है। इसके अतिरिक्त नमो भवन की टेंडरिंग की प्रक्रिया भी वर्तमान मेंअंतिम चरण में है ।
बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक राय, शैलेंद्र नेगी, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान,नगर आयुक्त परितोष वर्मा, उप जिलाधिकारी राहुल शाह सेमत यूयूएसडीए, लोक निर्माण विभाग, पेयजल, जल संस्थान, विद्युत आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखंड: कल प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 8260 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
हल्द्वानी : पहाड़ी गीत “सदनी त्यारा” हुआ रिलीज, संदीप की आवाज, राहुल और भावना का अभिनय
हल्द्वानी :(बड़ी खबर) DM रयाल का ADB के अधिकारियों को निर्देश, दुगनी क्षमता से करें काम, जनता को परेशानियों को जल्द करें दूर
उत्तराखंड के युवा अब शिक्षा और रोजगार में नहीं होंगे पीछे!
मुख्यमंत्री धामी ने राज्य आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि, किया सम्मान…बढ़ाई पेंशन
उत्तराखंड : जंगली मशरूम खाने से परिवार के 6 लोगों की हालत बिगड़ी
उत्तराखंड: इस PG कॉलेज में छात्रों मे चले लात-घूंसे, रोजगार मेला हुआ प्रभावित
विश्व कप विजेता स्नेह राणा का देहरादून एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ भव्य स्वागत
पीएम मोदी के आगमन पर सख्त सुरक्षा इंतजाम, आमजन भी जांच के बाद ही प्रवेश कर पाएंगे!
उत्तराखंड: पीएम मोदी कल देहरादून में तक ढाई घंटे रहेंगे
