हल्द्वानीः प़त्रकार जीवन राज का लिखा झोड़ा-चांचरी हुआ रिलीज, आप भी सुनिए

खबर शेयर करें -

Haldwani News: उत्तराखंड की लोक विधा में झोड़ा-चांचरी और न्योली सबसे पुराने लोकसंगीत में आते है। झोड़ा-चांचरी को आज भी कई लोकगायक जिंदा रखे हुए है। अब आज एक झोड़ा-चांचरी दिल्ली बटी आज रिलीज हुआ है। जिसेे न्यौली की सुप्रसिद्ध लोकगायिका बबीता देवी और नंदकिशोर पांडे ने गाया है। जबकि इसे पत्रकार जीवन राज ने लिखा है। जो अभी तक कई गीत और चांचरी लिख चुके है। उनके गीतों को लोग खूब पसंद कर रहे है। यह झोड़ा-चांचरी नंदा कुमाऊंनी यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - गज़ब का अफसर, बेटी की शादी कार्ड में छपवा दी सरकारी स्वरोजगार योजनायें, कार्ड जमकर हो रहा वायरल

https://www.youtube.com/watch?v=yQ_plaOcZqY

इससे पहले न्यौली के लिए विख्यात लोकगायिका बबीता देवी ने अपनी आवाज से लोगों का दिल जीता है। साथ ही लोकगायक नंदकिशोर पांडे कई सुपरहिट गीत गा चुके है। पहली बार इन दोनों की जुगलबंदी झोड़ा-चांचरी मंे आपने सुनने को मिली जायेंगी। पत्रकार जीवन राज साली-भिना के बीच होने वाली नोकझोंक को इस झोड़े के माध्यम सुंदर चित्रण किया है। आज इस झोड़े के रिलीज होते ही लोगों ने इसे खूब पसंद किया। होली के रंग में डूबे लोगों को एक नया झोड़ा-चंाचरी मिल गई। वहीें लोकगायिका बबीता देवी ने बताया कि उनके कई और गीत जल्द रिलीज होने वाले है। जो लोगों को खूब पसंद आयेंगे। साथ ही लोकगायक नंदकिशोर पांडे के भी कई और नये गीत आने वाले है। ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक कर आप इस झोड़े-चांचरी का आनंद ले सकते है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments