हल्द्वानीः यहां हुई कुमाऊंनी झोड़े की शूटिंग, खुद झोडे़ गाने पहुंचे गये लोग

खबर शेयर करें -

Haldwani News: उत्तराखंड की संस्कृति और लोकसंगीत को आगे बढ़ाने में लोक कलाकारों ने हमेशा ही अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। लेकिन आज के दौर में झोड़े और चांचरी कम ही सुनने को मिलते है। कुछ ही कलाकार है, जो झोड़ा-चांचरी और न्यौली जैसे लोकसंगीत को जिंदा रखे हुएहै। उन्हीं में से एक लोकगायिका कुमाऊं से आती है, जो झोड़े-चांचरी ओर न्यौली के लिए प्रसिद्ध हैै। जी हां हम बात कर रहे है लोकगायिका बबीता देवी की, जो न्यौली और झोड़े-चांचरी के लिए जानी जाती है। अभी तक वह कई न्यौली, झोडे़ और चांचरी गा चुकी है। अब जल्द ही उनका नया झोड़ा नैनुवा नैनीताल आ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - गिरने लगा मतदान प्रतिशत, 3:00 तक राज्य की सभी लोकसभा में इतने प्रतिशत मतदान

लोकगायिका बबीता देवी ने बताया कि झोड़े की शूटिंग दमुआढूंगा स्थित कुमाऊं की काॅलोनी में पूरी हो चुकी है। उनका उद्देश्य पहाड़ की विलुप्त होती संस्कृति को जिंदा रखना है। इसलिए वह झोड़ा, चांचरी और न्यौली को प्रमुखता देती है। बबीता देवी बताती है लोकगीत और गीत सभी गाते है। आज उत्तराखंड में लगातार कलाकारों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में हमारे उत्तराखंड के पारंपरिक झोड़े, चांचरी और न्यौली विलुप्त न हो। इसके लिए वह पूरी कोशिश कर रही है। पिछले 14 साल से वह उत्तराखंड संगीत और संस्कृति को संवारने के लिए काम कर रही है। वह लगातार नया करने की कोशिश कर रही है, जिससे युवा पीढ़ी झोड़े-चांचरी और न्यौली को भी सुनें।

रविवार को उनके एक नये झोडे़ नैनुवा नैनीताल की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस दौरान शूटिंग स्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। बुर्जुगों ने उनकी जमकर तारीफ की। साथ ही उनके साथ झोड़े भी गाये। उन्होंने बताया कि उनके इस झोड़े में उन्होंने भी खुद अभिनय किया है। इसके अलावा झोड़े में अमर गोस्वामी, लकी, अज्जू पनेरू, शंकर, ममता पनेरू, कमला, भारती ने अभिनय किया है जबकि पुष्कर महर और गोविंद पवार ने हुड़के की थाप से झोड़े में चार चांद लगाने का काम किया है। लोकगायिका बबीता देवी ने बताया कि इस सप्ताह उनका यह झोड़ा उनके यूट्यूब चैनल कुमाऊं की कला पर रिलीज होगा। उन्हें उम्मीद है लोगों को यह झोड़ा पसंद आयेगा।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments