उत्तराखंड : यहां बरसाती नाले में बहा पिकअप वाहन, ड्राइवर ने तैरकर बचाई जान VIDEO

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • बरसाती नाले में बहा पिकअप वाहन,ड्राइवर ने तैरकर बचाई जान।

सल्ट (अल्मोड़ा)- कई क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र में कई नदी नाले, बारिश के होने के चलते उफान पर आ रहे हैं, वही आज दोपहर अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में पड़ने वाले पन्याली नाला भी उफान पर आ गया,वही एक पिकअप गाड़ी के ड्राइवर ने नाले में अपना पिकअप डाल दिया, जिससे वह पिकअप सहित बह गया, वहीं ड्राइवर ने कूद कर और नाले में तैरकर बचाई अपनी जान।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहाँ सिर्फ 200 रुपये के लिए ले ली जान!

बता दें कि उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं नैनीताल जिले में भी बारिश की वजह से कई सड़कों के साथ ही भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही है,वहीं बारिश की वजह से आज दोपहर अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में पड़ने वाले मोहान गांव के पास पन्याली नाला भी उफान पर आ गया,वहीं इस तेज गति से चलने वाले उफनते नाले में एक पिकअप बह गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सबूतों की कमी से हल्द्वानी 2022 हत्या केस में चार बरी

जानकारी देते हुए गांव के ही निवासी सोबन सिंह रावत ने बताया कि आज दोपहर यह नाला उफान पर आया था,उन्होंने बताया कि मोहान का ही रहने वाला एक युवक दिनेश मोहान से सामान छोड़ने अल्मोड़ा के सल्ट में पड़ने वाले भगराकोट अपनी पिकअप संख्या (Uk04CA607) से गया था,जब वह समान छोड़कर वापस भगराकोट से अपने घर मोहान आ रहा था तो यह नाले के एकाएक उफान पर आने पर नाले का तेज बहाव ढि दिनेश को गाड़ी सहित अपने साथ बहा ले गया,जिसमे युवक ने पिकअप वाहन से कूदकर और नाले में तैरकर अपनी जान बचाई।सोबन ने बताया कि हादसे के वक़्त पिकअप वाहन में दिनेश के अलावा कोई मौजूद नही था,उन्होंने कहां कि युवक को किसी भी प्रकार की चोट नहीं लगी है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें