देहरादून- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की फॉरेस्ट गार्ड और पुलिस भर्ती परीक्षा को एसटीएफ की जांच टीम ने क्लीनचिट दे दी है। अब यह दोनों भर्ती बिना किसी परिवर्तन के की जाएंगी। पिछले दिनों पटवारी में लेखपाल भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के बाद यह दो परीक्षाएं भी संदेह के घेरे में आई थी जिस पर आयोग ने जांच कर रही एसटीएफ को पत्र लिखकर इन भर्ती परीक्षाओं के लिए क्लीयरेंस मांगी थी।
एसटीएफ द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा में क्लीयरेंस दिए जाने के बाद जल्द अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग इस भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी करेगा। वहीं दूसरी तरफ 22 जनवरी को फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा होनी है, जिसमें 894 पदों पर 11 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। और भर्ती परीक्षा 22 जनवरी को होनी थी इस बीच पटवारी भर्ती की जांच के चलते इन भर्ती में भी संशय के बादल थे, लेकिन अब क्लीन चिट मिलने के बाद यह भर्ती 22 जनवरी को होगी।






अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें