देहरादून :(बड़ी खबर) नदी कनारे अवैध रिसोर्ट बने बर्बादी का कारण, DM ने बिठाई जांच

खबर शेयर करें -

देहरादून:बांडावाली खेरीमानसिंह में सरकारी सम्पतियों के नुकसान के मुख्यकारक नदी पर बने अनाधिकृत विशालकाय रिसोर्ट की डीएम ने की उच्च स्तरीय जांच संस्थित; नपेंगे सरंक्षक भी, रक्षक भी

ग्राउंड जीरो पर प्रशासनिक अमला; आपदा बचाव कार्य में लगे कार्मिकों, फोर्स; श्रमिकों का डीएम ने बढाया हौसला;

Ad

मालदेवता क्षेत्र में अवैध निर्माण एंव अतिक्रमण से नदी का रूख बदलने से मची थी तबाही

मालदेवता-द्वारा रोड पुल मरम्मत युद्धस्तर पर जारी; सड़क, पुल पर सेफ्टी आॅडिट उपरान्त ही आवागमन की अनुमति

अतिक्रमण कर करोड़ों की सरकारी व निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर बड़ी कार्यवाही तय;

खेरी मानसिंह क्षतिग्रस्त पुल युद्धस्तर पर मरम्मत कर सम्पर्क मार्ग जोड़ने के निर्देश

देहरादून : जिलाधिकारी के सविन बसंल के निर्देशन में आपदा बचाव कार्य युद्धस्तर पर गतिमान है। जिलाधिकारी ने दिन से देर शाम तक आपदाग्रस्त क्षेत्र केसरवाला, मालदेवता, बांडावाली , खेरीमानसिंह में आपदा बचाव कार्यों का लिया था जायजा डीएम ने राहत बचाव कार्यों में लगे कार्मिको, फोर्स, श्रमिकों का हौसला बढाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : महिला ने फेसबुक पर संपर्क कर युवक के 19 लाख हड़पे


मालदेवता क्षेत्र के किसनपुरी बांडावाली में नदी का रुख मोड़ कर अनाधिकृत तरीके से बडा रिसोर्ट बनाने वाले मालिक के विरूद्ध जिला प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसनपुर बांडावाली में नदी का रूख मोड़ रिसोर्ट निर्माण से यहां पर करीब 150 मीटर सड़क मार्ग पूरी तरह से वासआउट तथा पुलो एवं सरकारी सम्पतियों को भारी नुकसान पंहुचा है। जिससे यहां पर 06 करोड़ से अधिक की सरकारी सपंत्ति का नुकसान हुआ है। जिलाधिकारी ने सख्त रूख इख्तियार करते हुए नदी किनारे अनाधिकृत एप्रोच और निर्माण की उच्चस्तरी जांच की संस्थित कर दी है।  

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पहाड़ की पीड़ा और सच्चाई को दर्शाती फ़िल्म 'सड़क' अब यूट्यूब पर उपलब्ध


देहरादून में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के बाद अब जिला प्रशासन आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, बिजली पानी एवं अन्य जरूरी सुविधाओं को बहाल करने में जुटा है। जिलाधिकारी ने अपराह्न से देर शाम तक  मालदेवता- द्वारा पुल, खैरी धनौला किसनपुर बांडावाली का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को क्षतिग्रस्त सड़क एवं पुलों की एप्रोच ठीक कराते हुए आवगमन शीघ्र सुचारू कराने के निर्देश दिए।


अतिवृष्टि के कारण कुमाल्डा- द्वारा झूला पुल की एप्रोच धस गई थी। यहां पर खेल मैदान भी पूरी तरह से वॉसआउट हुआ है। लोनिवि द्वारा यहां पर एप्रोच ठीक कर यातायात सुचारू कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने नदी को चैनलाइज करने के बाद वयारक्रेट कर पुल की एप्रोच को शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिए। वहीं जिलाधिकारी ने मालदेवता मोटर मार्ग पर किसनपुर बांडावाली में सड़क के 150 मीटर वॉसआउट पोर्सन वासआउट होेने का कारण जाना जिस पर अधिकारियों ने यहां पर अनधिकृत एप्रोच बनाकर नदी का रूख बदलने से तबाही मची है, इस अनाधिकृत निर्माण से सरकारी सपंत्ति को करीब 06 करोड़ का नुकसान पहुंचा है। जिलाधिकारी ने नदी का रूख बदलकर अतिक्रमण एवं अनाधिकृत एप्रोच एवं रिसोर्ट निर्माण के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच संस्थित की है। साथ ही जिलाधिकारी ने लोनिवि को यहां पर नदी को चैनलाइज करते हुए शीघ्र सड़क निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश भी दिए है।  मालदेवता केशरवाला में वॉसआउट मोटर मार्ग पर वायरक्रेट लगाकर शीघ्र रास्ता चालू करने और नदी को चैनलाइज करते हुए सड़क के वॉसआउट पोर्सन ठीक करने के निर्देश दिए।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें